फोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : सड़क जाम करते बच्चे प्रतिनिधि , धरहरा नक्सल प्रभावित धरहरा प्रखंड के मध्य विद्यालय गौरेया में व्याप्त अनियमितता एवं मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी के विरोध में शुक्रवार को ग्रामीणों ने घटवारी-बंगलवा मुख्य मार्ग को लगभग तीन घंटे तक जाम रखा. साथ ही विद्यालय के प्रधानाध्यापक व शिक्षा विभाग के विरुद्ध प्रदर्शन किया. बाद में बीडीओ सूरज कुमार द्वारा प्रभारी प्रधानाध्यापक विनोद कुमार भास्कर पर कार्रवाई के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया. बताया जाता है कि मध्य विद्यालय गौरेया में पठन-पाठन की बदहाल व्यवस्था से ग्रामीण आक्रोशित थे. शुक्रवार को भी जब बच्चे विद्यालय पहुंचे तो वहां मात्र एक शिक्षक सुबोध कुमार मौजूद थे. इसी बात को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा प्रारंभ कर दिया और बंगलवा घटवारी मार्ग को जाम कर दिया. ग्रामीणों का आरोप था कि मध्याह्न भोजन मेनू के अनुसार नहीं दिया जाता जो भोजन दिया जाता है वह निम्न स्तर का होता है. बच्चे एवं अभिभावक प्रधानाध्यापक पर मनमानी का भी आरोप लगा रहे थे. अभिभावकों का कहना था कि यहां बच्चों को पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि में भी बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है. आंदोलनकारी प्रधानाध्यापक मुरदाबाद के नारे भी लगा रहे थे. प्रधानाध्यापक को पठन-पाठन में कोई रुचि नहीं है और वे नियमित रूप से विद्यालय आते भी नहीं. जाम की सूचना पर पहुंचे बीडीओ ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी और पढ़ाई व एमडीएम की व्यवस्था को सुधारा जायेगा.
BREAKING NEWS
एमडीएम को लेकर तीन घंटे तक सड़क जाम व प्रदर्शन
फोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : सड़क जाम करते बच्चे प्रतिनिधि , धरहरा नक्सल प्रभावित धरहरा प्रखंड के मध्य विद्यालय गौरेया में व्याप्त अनियमितता एवं मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी के विरोध में शुक्रवार को ग्रामीणों ने घटवारी-बंगलवा मुख्य मार्ग को लगभग तीन घंटे तक जाम रखा. साथ ही विद्यालय के प्रधानाध्यापक व शिक्षा विभाग के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement