बरियारपुर. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर में एंबुलेंस की सुविधा नहीं रहने के कारण इन दिनों मरीजों की जान जा रही है. गंभीर हालत में मरीजों को सदर अस्पताल मुंगेर के लिए रेफर तो कर दिया जाता है. लेकिन अस्पताल तक पहुंचने के लिए रोगियों के परिजनों को स्वयं ही वाहनों की व्यवस्था करनी पड़ती है. गुरुवार को कुछ ऐसा ही नजारा स्वास्थ्य केंद्र पर देखने को मिला. प्रखंड के अस्पताल टोला निवासी मनोज पासवान का पुत्र रविश कुमार विषपान कर लिया था और उसकी हालत गंभीर हो गई थी. जिसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. चिकित्सक ने मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए मुंगेर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. स्वास्थ्य केंद्र पर एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं रहने के कारण परिजनों को किराये पर वाहन की व्यवस्था करनी पड़ी. जिसमें उन्हें काफी समय बरबाद करना पड़ा. नतीजा यह हुआ कि काफ ी विलंब से सदर अस्पताल पहुंचने के कारण मरीज को अपने जान से हाथ धोना पड़ा. काश यदि स्वास्थ्य केंद्र पर एंबुलेंस की व्यवस्था रहती तो शायद मरीज की जान बच सकती थी. कहते हैं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बलराम प्रसाद साह ने बताया कि गाड़ी खराब रहने के कारण मरीजों को एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिल पा रही है.
एंबुलेंस के अभाव में रविश की गयी जान
बरियारपुर. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर में एंबुलेंस की सुविधा नहीं रहने के कारण इन दिनों मरीजों की जान जा रही है. गंभीर हालत में मरीजों को सदर अस्पताल मुंगेर के लिए रेफर तो कर दिया जाता है. लेकिन अस्पताल तक पहुंचने के लिए रोगियों के परिजनों को स्वयं ही वाहनों की व्यवस्था करनी पड़ती है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement