23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र पर बच्चों को नहीं मिल रहा लाभ

जमालपुर : बाल विकास परियोजना जमालपुर के अंतर्गत शहरी क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों में कई अनियमितताएं व्याप्त हैं. निर्देशानुसार न तो निर्धारित चौहद्दी के अंतर्गत कई केंद्रों का संचालन हो पा रहा है और न ही इन केंद्रों से बालबाड़ी या विभिन्न लाभुकों को उनका वाजिब अधिकार मिल पा रहा है. कई केंद्रों की स्थिति […]

जमालपुर : बाल विकास परियोजना जमालपुर के अंतर्गत शहरी क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों में कई अनियमितताएं व्याप्त हैं. निर्देशानुसार न तो निर्धारित चौहद्दी के अंतर्गत कई केंद्रों का संचालन हो पा रहा है और न ही इन केंद्रों से बालबाड़ी या विभिन्न लाभुकों को उनका वाजिब अधिकार मिल पा रहा है. कई केंद्रों की स्थिति तो ऐसी है कि वहां मात्र 3 से 4 बच्चे ही केंद्र पर नजर आते हैं. वहीं कई केंद्रों की स्थिति यह है कि केंद्र अपने निर्धारित वार्ड से हट कर दूसरे वार्ड में चल रहा है.
शहरी क्षेत्र में लगभग सौ केंद्र हैं जहां की स्थिति को लेकर क्षेत्र में असंतोष व्याप्त है. वहीं केंद्र की स्थिति को लेकर सेविका द्वारा महज संयोग कह कर पल्ला झाड़ लिया जाता है. वहीं संबद्ध आधिकारिक पक्ष द्वारा जांच की बात कहा जाता है लेकिन कार्रवाई नगण्य रहती है. ऐसा ही माजरा बुधवार को शहरी क्षेत्र के लगभग आठ केंद्रों पर नजर आया. नप क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 स्थित केंद्र संख्या 5 पर मात्र तीन बच्चे उपस्थित मिले. सेविका सिंधु कुमारी यहां की प्रभारी है. यहां की सेविका अर्चना की मौत गत जुलाई में हो चुकी है. वार्ड संख्या 2 स्थित केंद्र संख्या 90 पर मात्र 8 बच्चे उपस्थित मिले. किंतु केंद्र पर पंजी उपलब्ध नहीं था.
वार्ड संख्या 1 के केंद्र संख्या 88 गायत्री नगर छोटी दौलतपुर में बच्चों की उपस्थिति नहीं बनी थी. सेविका रूबी झा दो दिनों के अवकाश पर थी. वार्ड संख्या 13 के नयागांव सामुदायिक भवन के नाम से आवंटित केंद्र संख्या 123 एक प्राइवेट मकान में चल रहा था. जहां मात्र 3 बच्चे और सहायिका सुनीता कुमारी उपस्थित थी. उसने बताया कि सेविका बबीता राय छुट्टी पर है. बच्चों को पोषाहार नहीं मिला था. वार्ड संख्या 13 के शिव मंदिर नयागांव के नाम से आवंटित केंद्र संख्या 120 बद्दीपारा क्षेत्र में चल रहा था. एक भी बच्च केंद्र पर उपस्थित नहीं मिला. सेविका रेणु कुमारी ने बताया कि सहायिका रूबी कुमारी छुट्टी पर है. वहीं वार्ड संख्या 15 के हरिजन प्राथमिक विद्यालय कब्रगाह के नाम आवंटित केंद्र संख्या 125 डीएसपी कोठी के पश्चिमी भाग में संचालित है. जहां मात्र 7 बच्चे मिले.
कहते हैं पदाधिकारी
महिला पर्यवेक्षिका रीता सहाय ने कहा कि केंद्र दूसरे स्थान पर नहीं चलता. किंतु प्राइवेट मकानों में चलता है. देखेंगे किस परिस्थिति में बच्चे कम आये थे. वहीं एक अन्य पर्यवेक्षिका कुक्कु कुमारी ने कहा कि ठंड के कारण बच्चों की उपस्थिति कम हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें