जमालपुर : जमालपुर के पुलिस इंस्पेक्टर पन्ना कुमार सिंह ने बुधवार को आदर्श थाना जमालपुर में मासिक अपराध गोष्ठी की. अध्यक्षता करते हुए उन्होंने थानाध्यक्षों से लंबित एवं विशेष कांडों के त्वरित निष्पादन के आदेश दिये. उन्होंने अधीनस्थ सभी थानों के कांडों की समीक्षा की एवं लंबित वारंट-कुर्की के निष्पादन की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली.
यूडी कांडों की समीक्षा करते हुए उन्होंने इसके उद्भेदन के आदेश दिये. इस संबंध में कांडों के निष्पादन के लिए उन्होंने कुछ आवश्यक टिप्स भी दिये. उन्होंने कहा कि मुख्यालय के आदेश के आलोक में अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसने की अविलंब व्यवस्था की जाय. इसके लिए क्षेत्र में रात्रि पैट्रोलिंग तेज करने का आदेश दिया. मौके पर थानाध्यक्ष राजेश शरण, इस्ट कॉलोनी के शशिकांत सिन्हा, धरहरा के संजीव कुमार, हेमजापुर के प्रियरंजन उपस्थित थे.