17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ व सीओ ने किया आंगनबाड़ी केंद्र व विद्यालय का निरीक्षण

प्रतिनिधि , तारापुर प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गा शंकर एवं अंचल पदाधिकारी रामकिशोर पंजियारा ने मंगलवार को क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्र एवं विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. जिसमें बड़े पैमाने पर अनियमितता पायी गयी. निरीक्षण के दौरान अधिकारी द्वय जब रामपुर विषय पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 1 पर 11 बजे पहुंचे तो वहां सेविका […]

प्रतिनिधि , तारापुर प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गा शंकर एवं अंचल पदाधिकारी रामकिशोर पंजियारा ने मंगलवार को क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्र एवं विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. जिसमें बड़े पैमाने पर अनियमितता पायी गयी. निरीक्षण के दौरान अधिकारी द्वय जब रामपुर विषय पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 1 पर 11 बजे पहुंचे तो वहां सेविका एवं सहायिका दोनों अनुपस्थित थी. केंद्र में कुल 18 बच्चे जरूर उपस्थित थे. केंद्र पर किसी प्रकार की पंजी भी नहीं थी. जब अधिकारी प्राथमिक विद्यालय कमरगामा पहुंचे तो उस समय 11:30 समय हो रहा था. मध्याह्न भोजन का कीचन बंद था. जबकि कक्षा में बच्चों की उपस्थिति तक नहीं बनायी गयी थी. पदाधिकारियों ने प्राचार्य को निर्देश दिया कि हर हाल में समय से उपस्थिति बच्चों की बनायी जाय. अधिकारियों ने ग्रामीणों द्वारा मिल रही शिकायत पर रामपुर विषय पंचायत के मध्य विद्यालय रामपुर के प्रांगण में प्लस टू विद्यालय भवन निर्माण की जांच की. ग्रामीणों ने शिकायत किया था कि भवन निर्माण में गुणवत्ता को ताख पर रख कर कार्य किया जा रहा है. ईंट दो नंबर का लगाया जा रहा है. अधिकारी ने निर्माण स्थल पर तैनात कनीय अभियंता अनिल कुमार एवं अभिकर्ता राजेंद्र कुमार के प्रतिनिधि को निर्देश दिया कि गुणवत्ता का हर हाल में ध्यान रखा जाय. एक सप्ताह के अंदर कार्य को आरंभ कारने का भी निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें