31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रसिद्ध शायर मिर्जा मशकूर बेग को साहित्यकारों ने दी श्रद्धांजलि

प्रतिनिधि, मुंगेरमुंगेर के प्रसिद्ध शायर मिर्जा मशकूर बेग के आकस्मिक निधन पर मंगलवार को रचना साहित्यिक संस्था के तत्वावधान में साहित्य प्रहरी कार्यालय में शोकसभा का आयोजन किया गया. उसकी अध्यक्षता गजलगो छंदराज ने की. जिसमें साहित्यकारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. छंदराज ने कहा कि मिर्जा मशकूर बेग एक अच्छे शायर और अच्छे इंसान थे. […]

प्रतिनिधि, मुंगेरमुंगेर के प्रसिद्ध शायर मिर्जा मशकूर बेग के आकस्मिक निधन पर मंगलवार को रचना साहित्यिक संस्था के तत्वावधान में साहित्य प्रहरी कार्यालय में शोकसभा का आयोजन किया गया. उसकी अध्यक्षता गजलगो छंदराज ने की. जिसमें साहित्यकारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. छंदराज ने कहा कि मिर्जा मशकूर बेग एक अच्छे शायर और अच्छे इंसान थे. उनकी शायरी समसामयिक विषयों पर ही होती थी. उनका असमय जाना काव्य जगत की अपूरणीय क्षति है. गीतकार शिवनंदन सलिल ने मिर्जा मशकूर को एक मेहमान नवाज शायर के रुप में याद किया. उन्होंने कहा कि वे भारत की गंगा-जमुनी संस्कृति के गायक थे. उनके निधन को उन्होंने अपनी व्यक्तिगत क्षति बतायी. विजेता मुद्गलपुरी ने कहा कि मिर्जा साहब ने कभी भी नाम और यश के लिए नहीं लिखा. शेर और गजल कहना उनका स्वभाव था. वे सामाजिक और राष्ट्रीय एकल के प्रबल समर्थक थे. डॉ जयप्रकाश नारायण ने उन्हें एक जिंदा दिल इंसान के रुप में याद किया. गुरुदयाल त्रिविक्रम में उन्हें संवेदनशील इंसान के रुप में याद किया. मौके पर यदुनंदन झा द्विज, प्रकाश नारायण, नारायण जालान, शिवप्रसन्न सिंह, घनश्याम, सुरेश खेतान मौजूद थे. इधर रहबर लाइब्रेरी में किरदार के तत्वावधान में शायर मिर्जा मशकूर बेग के निधन पर शोकसभा आयोजित की गयी. उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रख कर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. मौके पर फैयाज रश्क, एसएम जहीर अली जहीर, खुर्शीद अनवर मल्लिक, वजीह अहमद आजाद सहित अन्य ने सामूहिक दुआ-ए-मगफिरत मरहूम के लिए किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें