Advertisement
हत्याकांड का अभियुक्त प्रीतम गिरफ्तार
जमालपुर : हत्या का अप्राथमिक अभियुक्त लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थाना अंतर्गत राहटपुर निवासी प्रीतम सिंह को जमालपुर पुलिस ने रविवार की मध्य रात्रि गिरफ्तार कर लिया. वर्ष 2010 के पहली जून को जमालपुर थाना के रामपुर निवासी आशीष कुमार सिन्हा उर्फ पोलट तथा लालू उर्फ मंजीत मंडल की हत्या में उसकी संलिप्तता अनुसंधान के […]
जमालपुर : हत्या का अप्राथमिक अभियुक्त लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थाना अंतर्गत राहटपुर निवासी प्रीतम सिंह को जमालपुर पुलिस ने रविवार की मध्य रात्रि गिरफ्तार कर लिया. वर्ष 2010 के पहली जून को जमालपुर थाना के रामपुर निवासी आशीष कुमार सिन्हा उर्फ पोलट तथा लालू उर्फ मंजीत मंडल की हत्या में उसकी संलिप्तता अनुसंधान के क्रम में उजागर हुई थी.
एएसपी संजय कुमार सिंह ने सोमवार को जमालपुर थाना में बताया कि गिरफ्तार अपराधी दौलतपुर में किसी की हत्या के सिलसिले में यहां आया था. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि स्थानीय अपराधी गिरोह के साथ प्रीतम की सांठगांठ है जिसे चिह्न्ति करने में पुलिस जुट गयी है.
उल्लेखनीय है कि दोहरे हत्या कांड को लेकर जमालपुर थाना में कांड संख्या 45/10 दर्ज किया गया था. जिसमें वादिनी पूनम देवी पति प्रमोद कुमार ने अपने पुत्र व उसके एक सहयोगी का जान मारने की नियत से अपहरण करने को लेकर दो नामजद तथा चार-पांच अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें मनोज सिंह व सोनू सिंह शामिल था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement