प्रतिनिधि , मुंगेर प्रमंडलीय आयुक्त सुनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में नैदानिक स्थापन नियमावली 2013 को लेकर एक बैठक हुई. जिसमें प्रमंडल के सभी असैनिक शल्य चिकित्सा सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, आइएमए के अधिकारी एवं नर्सिंग होम संचालकों ने भाग लिया. बैठक में स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय उपनिदेशक डॉ महेश प्रसाद सहित मुख्य रूप से मौजूद थे. आयुक्त सुनिल कुमार सिंह ने कहा कि सिविल सर्जन तथा जिला पदाधिकारी अपने-अपने जिला में समन्वय स्थापित कर नियमावली का बृहत रुप से प्रचार-प्रसार कराये. सभी निजी क्लिनिकों के संचालकों की बैठक आयोजित कर उनकी समस्याओं की जानकारी लेकर स्वास्थ्य विभाग को अवगत कराये. उन्होंने विशेष बल देते हुए कहा कि सभी प्रकार के निजी क्लिनिकों का रजिस्ट्रेशन कराया जाय. क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया. लोक अभियोजक, अतिरिक्त लोक अभियोजक एवं सिविल सर्जन लखीसराय द्वारा नियमावली और एक्ट के संबंध में प्रकाश डाला. बैठक में क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक रुप नारायण शर्मा, प्रसन्न कुमार मिश्रा, क्षेत्रीय लेखा प्रबंधक, मुंगेर व्यवहार न्यायालय के लोक अभियोजक सहित अन्य मौजूद थे.
नैदानिक स्थापन नियमावली का शत-प्रतिशत हो पालन : आयुक्त
प्रतिनिधि , मुंगेर प्रमंडलीय आयुक्त सुनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में नैदानिक स्थापन नियमावली 2013 को लेकर एक बैठक हुई. जिसमें प्रमंडल के सभी असैनिक शल्य चिकित्सा सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, आइएमए के अधिकारी एवं नर्सिंग होम संचालकों ने भाग लिया. बैठक में स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय उपनिदेशक डॉ महेश प्रसाद सहित मुख्य रूप से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement