36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल दिवस पर बच्चों ने दिखाया अपनी प्रतिभा

फोटो संख्या : 9,10फोटो कैप्सन : मसाल लेकर मार्च पास्ट करते बच्चे व उपस्थित अभिभावक प्रतिनिधि , मुंगेर सीनियर सेकेंडरी न्यू एरा पब्लिक स्कूल के मैदान में रविवार को खेल दिवस का आयोजन किया गया. खेल के विभिन्न स्पर्धाओं में विद्यालय के बच्चों ने अपनी बेहतरीन प्रतिभा का प्रदर्शन किया. मुख्य अतिथि एसडीओ डॉ कुंदन […]

फोटो संख्या : 9,10फोटो कैप्सन : मसाल लेकर मार्च पास्ट करते बच्चे व उपस्थित अभिभावक प्रतिनिधि , मुंगेर सीनियर सेकेंडरी न्यू एरा पब्लिक स्कूल के मैदान में रविवार को खेल दिवस का आयोजन किया गया. खेल के विभिन्न स्पर्धाओं में विद्यालय के बच्चों ने अपनी बेहतरीन प्रतिभा का प्रदर्शन किया. मुख्य अतिथि एसडीओ डॉ कुंदन कुमार ने गुब्बारा उड़ा कर एवं विद्यालय का झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मुख्य अतिथि ने मार्च पास्ट में खड़े विभिन्न हाउसों का निरीक्षण किया. बच्चों ने अनुशासित ढ़ंग से मार्च पास्ट किया और नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी के बच्चों द्वारा कई तरह के मनोरम और रोचक नृत्य प्रस्तुत किया गया. जूनियर छात्र-छात्राओं द्वारा स्पून, मार्बल और कई तरह के अन्य रेस एवं आकर्षक ड्रील की प्रस्तुति की गयी. बच्चों ने बेहतरीन योगा का प्रदर्शन किया. सब सीनियर छात्र-छात्राओं द्वारा स्लो साइकिल रेस, रीबन ड्रील, प्लेट ड्रील, बैंबो ड्रील, फैन फ्लांट ड्रील और मनुष्य पिरामिड की आकर्षक प्रस्तुति की गयी. दौड़, हाई जंप, लांग जंप की भी प्रस्तुति की गयी. फुटबॉल क्रिकेट, सॉफ्टबॉल, बास्केट बॉल, टेबल टेनिस में बच्चों ने अपनी बेहतरीन प्रतिभा का प्रदर्शन किया. सब जूनियर 100 मीटर दौड़ में छात्रा शैला प्रथम, शेजल द्वितीय स्थान पर रही. 200 मीटर दौड़ में कक्षा पंचम की छात्रा शैला प्रथम, दिव्य ज्योति द्वितीय एवं प्राची तृतीय स्थान पर रही. बालक वर्ग के 100 मीटर में मानव प्रथम, इरफान द्वितीय अमितेश तृतीय स्थान पर रहे. विभिन्न खेलों में अब्बल आने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. विद्यालय के निदेशक शरद सिंह ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेली भी विद्यार्थी जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा है. मौके पर प्रधानाचार्य नैंसी जेम्स सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें