जमालपुर : समाजवादी पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक शनिवार को नयागांव डीडी तुलसी रोड में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने की. उन्होंने कहा कि महामोर्चा के भाजपा व कांग्रेस का सशक्त विकल्प बनेगी.
जिसमें सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव जैसे कद्दावर नेता शामिल हैं. जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह महामोर्चा न केवल देश की राजनीतिक दशा व दिशा तय करेगी बल्कि बिहार में भी कई मौका परस्त व फिरका परस्त ताकतों को परास्त कर देगी. आज जो तत्व इसे नकार रहे हैं वही कल इनकी प्रशंसा करेंगे.
क्योंकि जब कभी भी देश में समाजवादी विचारधारा के लोग एक हुए हैं तब तब भारतीय राजनीति में अमूल-चूल परिवर्तन भी हुआ है. प्रधान महासचिव मनोज कुमार मधुकर ने कहा कि महामोरचा का गठन देश की एकता, अखंडता एवं धर्मनिरपेक्षता के लिए शुभ संकेत हैं. जब तक औपचारिक घोषणा नहीं हो जाती सपा अपने आंदोलन के निर्धारित कार्यक्रम को आगे बढ़ायेगी. मौके पर जिला प्रवक्ता अशोक भारत, सचिव मो. आजम, मोहन पंडित, नकुल यादव, वार्ड पार्षद अमर शक्ति, रामानंद यादव, अर्जुन मांझी मौजूद थे.