मुंगेर : मुंगेर जिला ईत्तेहाद कमेटी की बैठक शनिवार को तोपखाना बाजार में हुई. जिसमें बाबरी मस्जिद विध्वंस बरसी को काला दिवस के रूप में मनाया गया. उसकी अध्यक्षता कमेटी के संरक्षक जफर अहमद ने की.
मुख्य अतिथि के रुप में समाजसेवी सह पत्रकार निसार अहमद आसी थे. जफर अहमद ने कहा कि 6 दिसंबर 1992 को कट्टरपंथियों ने बाबरी मस्जिद को ढाह डाला. जिसके बाद फसाद हुआ जिसमें लोग प्रताडि़त हुए. अबतक न तो उनका जख्म भरा जा सका है और न ही इस जुर्म को अंजाम देने वाले को सजा मिल पायी है.
जबकि इस मामले की जांच कर रहे लिब्राहन कमीशन ने यह साफ कर दिया कि मस्जिद को एक गहरी साजिश के तहत ढाह दिया गया. परंतु आज भी वैसे लोग सियासत की ऊंची दहलीज पर अपना स्थान बनाये हुए हैं. निसार अहमद आसी ने कहा कि आज का दिन देश का काला दिन है.
क्योंकि जिस तरह गंगा-जमुनी तहजीर और देश के सुख शांति को तार-तार कर दिया गया. वैसे लोग बाहर घुम रहे हैं. बैठक में नजिबुल्लाह रहमानी, मौलाना सैफ उल्लाह रहमानी, मो. रब्बानी, अब्दुल्लाह बोखारी ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये.