जमालपुर : क्षेत्र में पड़ रहे घने कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी है. किऊल-भागलपुर रेलखंड से बिगड़ने वाली एवं लगभग डेढ़ दर्जन ट्रेनें शुक्रवार को अपने निर्धारित समय से घंटों विलंब से चली. इसको लेकर जमालपुर जंकशन रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का जमावड़ा बना रहा.
ट्रेनों की वास्तविक स्थिति की जानकारी लेने के लिए पूछताछ काउंटर पर यात्रियों की भीड़ लगातार बनी रही. बताया गया है कि गुरुवार की दोपहर आने वाली अप गरीब रथ एक्सप्रेस लगभग 12 घंटे विलंब से चल कर रात्रि 2:15 बजे जमालपुर पहुंची. डाउन ब्रह्मपुत्र मेल गुरुवार की संध्या 18:15 के बजाय रात्रि 2:22 बजे, रात्रि 1 बजे आने वाली डाउन फरक्का एक्सप्रेस 4:41 बजे तो पटना-मालदा डाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस 1:55 की बजाय 3:41 बजे जमालपुर पहुंची.
वहीं रांची-भागलपुर एक्सप्रेस 1:31 की बजाय 3:16 बजे तो हावड़ा-जयनगर सवारी गाड़ी रात्रि 23:39 की बजाय 3:3 बजे पहुंची. वहीं गया-हावड़ा एक्सप्रेस लगभग एक घंटे, राजगीर-हावड़ा डाउन फास्ट पैसेंजर 12 घंटे, जयनगर-हावड़ा धुलियान सवारी गाड़ी लगभग सवा तीन घंटे, हावड़ा-जमालपुर डाउन सुपर एक्सप्रेस चार घंटा, सियालदह-नईिदल्ली एक्सप्रेस एवं ब्रह्मपुत्र मेल तीन घंटे तथा बांका-राजेंद्रनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस ढ़ाई घंटे विलंब से चल कर जमालपुर पहुंची. ट्रेनों के विलंब परिचालन के कारण यात्री जहां हलकान नजर आये.