30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ दिवसीय श्रीराम कथा यज्ञ सोल्लास संपन्न

प्रतिनिधि , मुंगेर बबुआघाट स्थित श्री राधा-कृष्ण प्रेमकुंज मंदिर मुंगेर में नौ दिवसीय श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ शुक्रवार को संपन्न हो गया. समापन दिवस पर स्वामी अनंताचार्य जी महाराज के शिष्य तथा अंगिका रामायण के रचियता विजेता मुदगलपुरी ने विभीषण प्रसंग का वर्णन किया. उन्होंने कहा कि प्रेम की आंख में नजदीक की चीज छोटी […]

प्रतिनिधि , मुंगेर बबुआघाट स्थित श्री राधा-कृष्ण प्रेमकुंज मंदिर मुंगेर में नौ दिवसीय श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ शुक्रवार को संपन्न हो गया. समापन दिवस पर स्वामी अनंताचार्य जी महाराज के शिष्य तथा अंगिका रामायण के रचियता विजेता मुदगलपुरी ने विभीषण प्रसंग का वर्णन किया. उन्होंने कहा कि प्रेम की आंख में नजदीक की चीज छोटी और दूर की बड़ी दिखाई पड़ती है. विभीषण जब रावण के पास है तो रावण छोटा और राम बड़ा किंतु जब राम के पास आ जाते हैं तो उसे राम छोटा और रावण ही बड़ा दिखाई देने लगता है. अधीर होकर विभीषण पूछ देते हैं कि नाथ न रथ पद, नहीं पद त्राणा केही विधि जीतव वीर बलबाना. तब श्रीराम विभीषण को दिव्य रथ का दर्शन कराते हैं. कथा वाचक ने कहा कि चरित्र रूपी रथ पर सवार व्यक्ति का कभी नाश नहीं हो सकता. क्योंकि शूरता व वीरता रथ के दो पहिये, सत्यशील और दृढ़ता ध्वजा पताका एवं बल विवेक व इंद्रियों को जीतने की शक्ति और परोपकार इसके चार घोड़े होते हैं. क्षमा, दया व समता रस्सी है. जिससे चारों घोड़े बंधे हैं. इसी बागडोर से घोड़े नियंत्रित होते हैं. उन्होंने कहा कि इस रथ को चलाने वाला सार्थी ईश्वर का भजन है जो भजन के मार्गदर्शन में ही चलता है. सवार का ढाल वैराग्य और कृपाण संतोष है. फरसा दान है जो दुर्भावनाओं को काटता है. बुद्धि प्रचंड शक्ति है, उत्तम ज्ञान कठिन धनुष है. संयम, नियम नाम के अनेक धनुष हैं तो निर्मल स्थिर मन करकश है. कुल गुरु की पूजा अभेद्य कवच के रूप में सारथी की रक्षा करता है. इस प्रकार का चरित्र रूपी रथ जिस व्यक्ति के पास आ जाय उसमें स्वत: रामत्व उतर जायेगा. मौके पर शंकर मेहता, महंत आनंद बिहारी दास, गुरुदयाल त्रिविक्रम, राज किरण, मणि राम सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें