13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर के लाल ने इसरो में दिया अपनी प्रतिभा का परिचय

सरस्वती विद्या मंदिर के में युवा वैज्ञानिक किया स्वागत प्रतिनिधि , मुंगेर पुरानीगंज स्थित वरिष्ठ माध्यमिक सरस्वती विद्या मंदिर के सभागार में गुरुवार को युवा वैज्ञानिक अनुराग कुमार सिन्हा का स्वागत किया गया. वे त्रिवेंद्रम से इसरो के राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं. युवा वैज्ञानिक अपने आपको बच्चे बीच पाकर काफी आहलादित थे. […]

सरस्वती विद्या मंदिर के में युवा वैज्ञानिक किया स्वागत प्रतिनिधि , मुंगेर पुरानीगंज स्थित वरिष्ठ माध्यमिक सरस्वती विद्या मंदिर के सभागार में गुरुवार को युवा वैज्ञानिक अनुराग कुमार सिन्हा का स्वागत किया गया. वे त्रिवेंद्रम से इसरो के राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं. युवा वैज्ञानिक अपने आपको बच्चे बीच पाकर काफी आहलादित थे. मौके पर प्रधानाचार्य अमरेश कुमार ने कहा कि मुंगेर के लाल ने इसरो में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है और विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है. उन्होंने कहा कि आज का युग वैज्ञानिक युग है. देश का विकास उसके विज्ञान एवं तकनीक पर निर्भर करता है. भारतीय मंगलयान अभियान की सफलता में वैज्ञानिक अनुराग कुमार सिन्हा का सहयोग सराहनीय है. इसरो के वैज्ञानिक अनुराग कुमार सिन्हा ने कहा कि भारत अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में इतिहास रचते हुए एशिया का पहला और एक मात्र राष्ट्र बन गया है. जिसने मार्स आर्बिटर मिशन अभिान को पहली कोशिश में ही मंगल ग्रह पर सफलतापूर्वक प्रक्षेप किया है. यह अभियान विश्व का सबसे सस्ता मंगल अभियान माना गया है. उन्होंने छात्रों से कहा कि छात्र समय की महत्ता को समझें. समय को व्यर्थ नष्ट न करें. सफलता के लिए माता-पिता एवं गुरुजनों का आशीर्वाद आवश्यक है. वहीं आइआइटी कानपुर के इंजीनियर कुमार अजीत द्वारा छात्रों का मार्गदर्शन किया गया. उन्होंने कहा कि अपने दिनचर्या को व्यवस्थित कर पढ़ाई के प्रति सचेत रहे. मौके पर उपप्रधानाचार्य उज्ज्वल किशोर सिन्हा सहित विद्यालय के परिवार के सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें