23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकलांग दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन

फोटो संख्या : 22,25फोटो कैप्सन : रैली में शामिल छात्राएं, श्रद्धांजलि देते कार्यपालक पदाधिकारी प्रतिनिधि , जमालपुर भोपाल गैस त्रासदी 40 वीं वर्षगांठ पर विश्व विकलांग दिवस एवं मुंगेर जिला स्थापना दिवस पर लौह नगरी जमालपुर में बुधवार को अनेक कार्यक्रम संपन्न हुए. मध्य विद्यालय मोहनपुर एवं एनसी घोष कन्या मध्य विद्यालय के स्कूली बच्चों […]

फोटो संख्या : 22,25फोटो कैप्सन : रैली में शामिल छात्राएं, श्रद्धांजलि देते कार्यपालक पदाधिकारी प्रतिनिधि , जमालपुर भोपाल गैस त्रासदी 40 वीं वर्षगांठ पर विश्व विकलांग दिवस एवं मुंगेर जिला स्थापना दिवस पर लौह नगरी जमालपुर में बुधवार को अनेक कार्यक्रम संपन्न हुए. मध्य विद्यालय मोहनपुर एवं एनसी घोष कन्या मध्य विद्यालय के स्कूली बच्चों ने जागरूकता रैली निकाल कर शहर भ्रमण किया. मोहनपुर से निकलने वाली रैली का नेतृत्व प्रधानाध्यापिका कुमारी श्रुति सिन्हा तो एनसी घोष से निकलने वाली रैली का नेतृत्व प्रधानाध्यापक अमरेश कुमार ने किया. नि:शक्तों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित राष्ट्रीय संगठन सक्षम के बिहार-झारखंड संयोजक डॉ कांतमनु चौरसिया ने कहा कि वर्ष 1984 में भोपाल गैस त्रासदी हुई थी. जिसमें दो हजार से अधिक लोग मारे गये थे और हजारों लोग विकलांगता का शिकार हो गये थे. इसी के याद में संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 3 दिसंबर को विश्व विकलांग दिवस घोषित किया गया. संकुल समन्वयक नीलम कुमारी ने कहा कि मुंगेर एक प्राचीन जिला है और इसकी गौरव गाथा भी स्वर्णिम है. मौके पर शिक्षक मनोज कुमार, नवीन कुमार, संदीप वर्मा, दिलीप, शिक्षिका नीलम, अनीता, उषा मुख्य रूप से मौजूद थे. दूसरी ओर नगर परिषद प्रशासन द्वारा गेट नंबर 6 पर स्थित बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. कार्यपालक पदाधिकारी प्रतिभा कुमारी, मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ दौलत पासवान सहित दर्जनों वार्ड पार्षद मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें