18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15.छोटी-छोटी खबरें :-

पिटाई की निंदा मुंगेर . गत दिनों आरा में पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संपर्क यात्रा में छात्र नेताओं की पिटाई की छात्र समागम मुंगेर ने घोर निंदा की है. छात्र नेता शमशाद मल्लिक ने कहा कि अपनी नाकामी को छिपाने के लिए वहां के एएसपी दीपक रंजन ने समागम के जिला संयोजक प्रिंस सिंह […]

पिटाई की निंदा मुंगेर . गत दिनों आरा में पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संपर्क यात्रा में छात्र नेताओं की पिटाई की छात्र समागम मुंगेर ने घोर निंदा की है. छात्र नेता शमशाद मल्लिक ने कहा कि अपनी नाकामी को छिपाने के लिए वहां के एएसपी दीपक रंजन ने समागम के जिला संयोजक प्रिंस सिंह बजरंगी और विवि अध्यक्ष कुमुद पटेल की पिटाई की है. दो दिनों के अंदर अगर दोषी पुलिस अधिकारी व कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की गयी तो छात्र समागम मुंगेर में चरणबद्ध आंदोलन करेगा. इसके तहत महाविद्यालयों को भी बंद कराया जायेगा. रैली आज मुंगेर : विकलांग दिवस के अवसर पर संकल्प साधना के तत्वावधान में रैली निकाली जायेगी. अध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि यह रैली गंगा नगर पुरानी पुलिस लाइन से निकल कर शहर भ्रमण करेगी. जिसमें सैकड़ों की संख्या में नि:शक्त शामिल होंगे. पार्ट 1 की परीक्षा में एक निष्कासित मुंगेर . एसबीएन डिग्री कॉलेज में मंगलवार को बीए पार्ट-1 प्रतिष्ठा की परीक्षा के दौरान कदाचार के लिप्त एक परीक्षार्थी को निष्कासित कर दिया गया. यह जानकारी केंद्राधीक्षक कुमारी अंजु रानी ने दी. उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी देव इनशा रौल नंबर 79123 एवं केंद्र भाग जेएमएस को कदाचार करते पकड़ा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें