प्रतिनिधि , मुंगेर गृह रक्षा वाहिनी के कार्यालय मुंगेर में मंगलवार को गृहरक्षकों ने बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक के बैनर तले बैठक की. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दिवाकर यादव ने की. मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार ठाकुर एवं विशिष्ट अतिथि प्रदेश संगठन सचिव सातो मंडल थे. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि गृह रक्षकों के मूलभूत समस्याओं के निदान के लिए संघ द्वारा बिगूल फूंक दिया गया है. इसके आलोक में चरणबद्ध आंदोलन के तहत आगामी 8 दिसंबर से 12 दिसंबर तक गृहरक्षक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. उन्होंने जिले के तमाम गृह रक्षिकाओं से आंदोलन में शामिल होकर चट्टानी एकता प्रदर्शित करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि यदि राज्य सरकार इस दौरान गृह रक्षकों की मांग नहीं मानती है तो पटना के गांधी मैदान से एक विशाल रैली का आयोजन किया जायेगा जो विधानसभा का घेराव करेंगे. सरकार गांधवादी नीति से हमारी मांग पूरी नहीं करती तो सुभाषचंद्र बोस व भगत सिंह के रास्ते पर चलने के लिए गृह रक्षक बाध्य हो जायेंगे. विशिष्ट अतिथि ने अभी नहीं तो कभी नहीं के नारे के साथ गृह रक्षकों से हजारों की संख्या में गांधी मैदान पटना पहुंचने का आह्वान किया. जिलाध्यक्ष एवं जिला सचिव सरोज कुमार यादव ने गृह रक्षकों से तन-मन-धन के साथ संघ द्वारा प्रायोजित चरणबद्ध आंदोलन को सफल बनाने की अपील की. मौके पर शालीग्राम यादव, कांति सिंह, अंबिका प्रसाद, शिवनंदन, राम कन्हाई यादव, दशरथ यादव, भोला यादव, मो. खुर्शीद मुख्य रूप से मौजूद थे.
8 दिसंबर से सामूहिक अवकाश पर रहेंगे गृहरक्षक
प्रतिनिधि , मुंगेर गृह रक्षा वाहिनी के कार्यालय मुंगेर में मंगलवार को गृहरक्षकों ने बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक के बैनर तले बैठक की. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दिवाकर यादव ने की. मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार ठाकुर एवं विशिष्ट अतिथि प्रदेश संगठन सचिव सातो मंडल थे. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि गृह रक्षकों के मूलभूत समस्याओं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement