22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुमेह सह रक्तचाप जागरूकता शिविर संपन्न

फोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : जांच शिविर प्रतिनिधि, मुंगेर लायंस क्लब ऑफ मुंगेर सिटी के तत्वावधान में रविवार को माध्यमिक शिक्षक संघ मुंगेर के सभागार में मधुमेह सह रक्तचाप शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन संघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष रामनरेश पांडेय ने किया. आगत अतिथियों का स्वागत जिला सचिव वकील राम एवं […]

फोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : जांच शिविर प्रतिनिधि, मुंगेर लायंस क्लब ऑफ मुंगेर सिटी के तत्वावधान में रविवार को माध्यमिक शिक्षक संघ मुंगेर के सभागार में मधुमेह सह रक्तचाप शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन संघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष रामनरेश पांडेय ने किया. आगत अतिथियों का स्वागत जिला सचिव वकील राम एवं संचालन लायन कौशल किशोर पाठक ने किया. शिविर में 50 उपस्थित शिक्षकों की नि:शुल्क जांच की गयी.क्लब के सचिव लायन हेमंत कुमार सिंह ने संस्था की गतिविधियों के साथ-साथ कार्यक्रम के उद्देश्य पर सविस्तार चर्चा की. उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष क्लब द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है और शिविर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाता है. इस अवसर पर जिला पाल चिकित्सक लायन डॉ रमण कुमार ने मधुमेह एवं रक्तचाप के कारण एवं निवारण पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि नवंबर माह में मधुमेह जागरूकता माह के रूप में मनाया गया. मौके पर लायन डॉ संत लाल, लायन अजय कुमार उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक पंकज कुमार, संतोष झा, नरेश कुमार, शालिनी कुमारी, धीरेंद्र पंजियारा, डॉ वीणा कुमारी सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक संघ के विभाग चंद्र राय ने दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें