फोटो संख्या : 21,22फोटो कैप्सन : प्रवचन देते बाबा व उपस्थित सत्संगी प्रतिनिधि , जमालपुर बहुक्षेत्रीय मासिक सत्संग की शुरुआत लगभग 40 वर्ष पहले पूज्य भुजंगी बाबा द्वारा किया गया था. तब से प्रत्येक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में इसका आयोजन होता है. सत्संग करने में ही मनुष्य जन्म की सार्थकता है क्योंकि सत्संग में ही गुरू द्वारा मोक्ष का द्वार बताया जाता है. उक्त बातें कुप्पाघाट भागलपुर के स्वामी प्रमोद बाबा ने कही. वे शनिवार को जमालपुर नयागांव ठाकुरबाड़ी रोड में प्रसिद्ध सत्संगी स्व. कृष्णदेव मंडल की 17 वीं पुण्यतिथि पर संतमत के सत्संगियों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने स्व. मंडल को अध्यात्म प्रेमी बताया और कहा कि पुलिस विभाग में नौकरी करने के बावजूद भी वह हमेशा अध्यात्म से जुड़े रहे. उन्होंने कहा कि यह मनुष्य शरीर बड़े भाग से मिलता है और इसकी सार्थकता महज सत्संग भजन में ही है. स्वामी श्रीकांत बाबा ने भी प्रवचन किया. भजन-गायन केदार प्रसाद बिंद, राजन चौरसिया एवं संस्कार भारती के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया. काजल कुमारी ने भजो रे मन संत चरण सुखदायी गायी. तबला पर सुनील कुमार ने संगत की. संचालन शिव नारायण मंडल ने किया. मौके पर सपा नेता पप्पू यादव, गुरुदेव बाबा, स्वामी पूरन बाबा, शील निधान बाबा, कृष्णनंदन महतो, डॉ परमानंद, मदन लाल मंडल सहित सैकड़ों सत्संगी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
17 वीं पुण्यतिथि संतमत सत्संग का आयोजन
फोटो संख्या : 21,22फोटो कैप्सन : प्रवचन देते बाबा व उपस्थित सत्संगी प्रतिनिधि , जमालपुर बहुक्षेत्रीय मासिक सत्संग की शुरुआत लगभग 40 वर्ष पहले पूज्य भुजंगी बाबा द्वारा किया गया था. तब से प्रत्येक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में इसका आयोजन होता है. सत्संग करने में ही मनुष्य जन्म की सार्थकता है क्योंकि सत्संग में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement