प्रतिनिधि , मुंगेरअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं की बैठक शनिवार को शिवनंदन पैलेस स्थित कार्यालय में हुई. जिसमें संगठन के प्रदेश मंत्री भरत सिंह जोशी मुख्य रुप से मौजूद थे. बैठक में राज्य के बदहाल शिक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई और उसमें सुधार को लेकर आंदोलन इकाई का गठन किया गया. मुंगेर जिला के लिए गठित आंदोलन इकाई का चंदन महासेठ को जिला संयोजक बनाया गया. जबकि राकेश कुमार सिन्हा को सह जिला संयोजक नियुक्त किया गया. भरत सिंह जोशी ने कहा कि आज हमारा बिहार शिक्षा के क्षेत्र में काफी पीछे हो गया है. प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक का स्तर गिर चुका है. शिक्षकों की कमी, संसाधनों का अभाव भी विद्यालय-महाविद्यालय की स्थिति को ध्वस्त कर रखा है. अगर इसमें शीघ्र सुधार नहीं हुआ तो संगठन द्वारा व्यापक पैमाने पर आंदोलन किया जायेगा. विभाग प्रमुख मुकेश कुमार ने कहा कि विद्यार्थी के भविष्य के साथ बिहार सरकार खिलबाड़ कर रही है. शिक्षा व्यवस्था में सुधार आज की जरूरत बन गयी है. जिला संयोजक अभिषेक कुमार बमबम ने कहा कि 1 दिसंबर से महाविद्यालय का सर्वे किया जायेगा. मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चंदन महासेठ, अमरदीप कुमार, सौरभ कुमार, पुरुषोत्तम सिन्हा, अभिषेक राज, कुमारी अनामिका, आकाश कुमार सिन्हा सहित अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
बदहाल शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर कमेटी गठित
प्रतिनिधि , मुंगेरअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं की बैठक शनिवार को शिवनंदन पैलेस स्थित कार्यालय में हुई. जिसमें संगठन के प्रदेश मंत्री भरत सिंह जोशी मुख्य रुप से मौजूद थे. बैठक में राज्य के बदहाल शिक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई और उसमें सुधार को लेकर आंदोलन इकाई का गठन किया गया. मुंगेर जिला के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement