जमालपुर : आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम के तत्वावधान में शुक्रवार को मोतियाबिंद के रोगियों के लिए नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया गया. आनंद मार्ग प्रचारक संघ के बलीपुर स्थित भवन में आयोजित शिविर की अध्यक्षता डायसिस सेक्रेटरी आचार्य सुशोभन ब्रह्मचारी ने की.
भागलपुर के नेत्र विशेषज्ञ डॉ विष्णु कुमार एमएस द्वारा शिविर में आये लगभग 104 रोगियों के आंखों की जांच की गयी. इनमें से 50 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए उपयुक्त पाया गया. अध्यक्ष ने बताया कि इन लोगों को भागलपुर में मोतियाबिंद का नि:शुल्क ऑपरेशन किया जायेगा. इस मौके पर भुक्ति प्रधान राजेश कुमार विक्रम, सुधीर प्रसाद, डॉ ब्रह्मदेव, डॉ विजय, डॉ इंद्रदेव, डॉ रामेश्वर, डॉ निवेदिता मुख्य रूप से मौजूद थे.