23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिवसीय संकुल स्तरीय प्रतियोगिता संपन्न

फोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : प्रतियोगिता में भाग लेते बच्चे प्रतिनिधि , जमालपुर जमालपुर के सभी चार शहरी संकुल में दो दिवसीय संकुल स्तरीय तरंग प्रतियोगिता शुक्रवार को संपन्न हो गया. प्राथमिक विद्यालय बड़ी आशिकपुर में समन्वयक संजय कुमार, मध्य विद्यालय लक्ष्मणपुर में आलोक कुमार तथा टोरिल मंडल बालिका मध्य विद्यालय केशोपुर में राजकिशोर […]

फोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : प्रतियोगिता में भाग लेते बच्चे प्रतिनिधि , जमालपुर जमालपुर के सभी चार शहरी संकुल में दो दिवसीय संकुल स्तरीय तरंग प्रतियोगिता शुक्रवार को संपन्न हो गया. प्राथमिक विद्यालय बड़ी आशिकपुर में समन्वयक संजय कुमार, मध्य विद्यालय लक्ष्मणपुर में आलोक कुमार तथा टोरिल मंडल बालिका मध्य विद्यालय केशोपुर में राजकिशोर प्रसाद की अगुवाई में प्रतियोगिता संपन्न हुआ. मध्य विद्यालय रामपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम का समापन समारोह में संकुल संचालक विपिन बिहारी ने कहा कि शारीरिक एवं मानसिक स्तर को बढ़ावा देने के लिए सरकारी प्रयास सराहनीय है. समन्वयक नीलम कुमारी ने कहा कि प्रतियोगिता के चयनित विद्यार्थी प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. वरीय साधन सेवी उत्तम कुमार सिंह ने कहा कि राज्य शिक्षा परियोजना के आदेश के आलोक में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उन्होंने विभिन्न संकुलों का अनुश्रवण एवं अवलोकन किया. रामपुर में आयोजित प्रतियोगिता के बालक वर्ग में 100 मीटर में अभिनव, 400 मीटर में शानू, रिले दौड़ में किशन, कन्हैया, अमित व नीतीश, उंची कूद में आदित्य राज, लंबी कूद में अविनाश प्रथम स्थान प्राप्त किया. बालिका वर्ग में रामपुर की नेहा ने 400 मीटर में, कोमल,सपना, डॉली एवं शालिनी ने रिले दौड़ में, अमिता ने ऊंची कूद में तथा वर्षा ने लंबी कूद में प्रथम स्थान पाया. 100 मीटर दौड़ एनसी घोष की मोनिका ने जीता. कबड्डी के बालक वर्ग में रामपुर और बालिका वर्ग में एनसी घोष की टीम विजयी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें