36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री ने किया ऋषिकुंड पथ की जांच, मिली अनियमितता

मुंगेर : राज्य के ग्रामीण कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने शुक्रवार को गढ़ीरामपुर- ऋषिकुंड पथ का स्थलीय निरीक्षण किया और सड़क एवं नाला निर्माण में व्यापक पैमाने में अनियमितता पायी. सड़क का हाल यह है कि कार्य पूर्ण होने से पूर्व सड़क टूटने लगा. इस मामले में उन्होंने विभाग के अधीक्षण अभियंता को कार्रवाई के […]

मुंगेर : राज्य के ग्रामीण कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने शुक्रवार को गढ़ीरामपुर- ऋषिकुंड पथ का स्थलीय निरीक्षण किया और सड़क एवं नाला निर्माण में व्यापक पैमाने में अनियमितता पायी. सड़क का हाल यह है कि कार्य पूर्ण होने से पूर्व सड़क टूटने लगा. इस मामले में उन्होंने विभाग के अधीक्षण अभियंता को कार्रवाई के आदेश दिये है.

जदयू विधायक शैलेश कुमार की शिकायत पर विभागीय मंत्री श्रवण कुमार ने प्रसिद्ध पर्यटक स्थल ऋषिकुंड जाने वाले सड़क व नाला निर्माण का जांच किया. गढ़ी रामपुर के सत्संग मंदिर से ऋषिकुंड तक सड़क निर्माण में कई स्तर पर गड़बड़ी पायी गयी. मंत्री ने बताया कि पथ का निर्माण निम्न स्तर का किया गया है.

जिसके कारण निर्माण के साथ ही जगह-जगह गड्डे हो गये है. उन्होंने बताया कि नाला निर्माण में तो किसी भी मानक का पालन नहीं किया गया है. ईंट सोलिंग से लेकर ढलाई तक में गड़बड़ी पायी गयी है. उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं में धांधली करने वाले संवेदक व अभियंता पर कार्रवाई की जायेगी. ग्रामीण कार्य विभाग के अधीक्षण अभियंता को प्राक्कलन के साथ पूरी रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें