Advertisement
पकड़ी गयीं पांच मिनी गन फैक्टरियां
मुंगेर : नक्सलियों के गढ़ पैसरा में गुरुवार को सीआरपीएफ, एसटीएफ व जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पांच मिनी गन फैक्टरियां पकड़ी गयीं. पुलिस ने वहां से भारी मात्र में हथियार व उपकरण बरामद करने के साथ नक्सलियों के पांच छोटे कैंप को भी ध्वस्त किया. एसपी वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि एएसपी […]
मुंगेर : नक्सलियों के गढ़ पैसरा में गुरुवार को सीआरपीएफ, एसटीएफ व जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पांच मिनी गन फैक्टरियां पकड़ी गयीं. पुलिस ने वहां से भारी मात्र में हथियार व उपकरण बरामद करने के साथ नक्सलियों के पांच छोटे कैंप को भी ध्वस्त किया.
एसपी वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि एएसपी अभियान नवीन कुमार, सीआरपीएफ के डिप्टी कमाडेंट राजकुमार राज व एसटीएफ डीएसपी आलोक कुमार के संयुक्त नेतृत्व में ऋषिकुंड से लेकर पैसरा पहाड़ तक नक्सलियों के विरुद्ध कांबिंग चला कर पैसरा के सुगौन पहाड़ पर पांच स्थानों पर छोटे-छोटे तंबू में मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन किया और अर्धनिर्मित हथियार सहित भारी मात्र में हथियार बनाने के उपकरण व कच्च माल बरामद किये.
इसमें 16 अर्धनिर्मित पिस्टल, 7 बेस मशीन, 42 मैगजीन, 2 ड्रील मशीन, 6 ड्रील बिट, उपकरण आदि बरामद किये गये. उन्होंने बताया कि पहाड़ पर नक्सलियों द्वारा बनाये गये पांच कैंपों को भी ध्वस्त किया गया. वैसे इस कार्रवाई में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी, क्योंकि पहाड़ पर घने जंगल होने से माओवादी व हथियार बनानेवाले भाग निकले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement