28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

68 विद्यार्थियों के लिए तीन रसोइया बहाल

फोटो संख्या : 22 फोटो कैप्सन : रसोइया प्रतिनिधि , मुंगेर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में मध्याह्न भोजन के नाम पर लूट खसोट मचा हुआ है और एमडीएम योजना की स्थिति अत्यंत ही हास्यास्पद बन कर रह गयी है. आलम यह है कि मात्र 68 विद्यार्थियों के लिए ही तीन-तीन रसोइया बहाल कर लिया गया […]

फोटो संख्या : 22 फोटो कैप्सन : रसोइया प्रतिनिधि , मुंगेर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में मध्याह्न भोजन के नाम पर लूट खसोट मचा हुआ है और एमडीएम योजना की स्थिति अत्यंत ही हास्यास्पद बन कर रह गयी है. आलम यह है कि मात्र 68 विद्यार्थियों के लिए ही तीन-तीन रसोइया बहाल कर लिया गया है. मामला राजकीय प्राथमिक विद्यालय गांधी टोला इंदु्रख जमालपुर का है. यहां कक्षा 1 में 21, 2 में 10, 3 में 14, 4 में 10 एवं कक्षा पांच में कुल 13 छात्र-छात्राएं है. गुरुवार को विद्यालय में कुल 39 छात्र-छात्राएं तथा एक मात्र शिक्षक उपस्थित थे. जो स्वयं प्रधानाध्यापक रंजीत प्रसाद थे. किंतु विद्यालय में तीन-तीन रसोइया उपस्थित थे. जिनमें महेश दास, ललिता देवी व नुनिया देवी शामिल थी. प्रधानाध्यापक ने बताया कि गत 5 वर्षों से वहां इंदिरा देवी के बदले उसका पति महेश दास कार्यरत है. ललिता देवी 4 वर्षों से रसोइया का काम कर रही है. तीसरी रसोइया चंचला देवी को तत्कालीन एमडीएम प्रभारी सोनी कुमारी ने बहाल किया था. जिसे हटा कर इसी सप्ताह वर्तमान एमडीएम प्रभारी विभा कुमारी ने नुनिया देवी को रसोइया बनाया है. हालांकि उसकी बहाली को लेकर विद्यालय समिति के किसी अधिकारी द्वारा हस्ताक्षर नहीं किये गये है. उधर तीसरे रसोइया की बहाली को लेकर क्षेत्र में चर्चा का बाजार गरम है. इस संबंध में एमडीएम प्रभारी ने बताया कि उसने रसोइया की बहाली नहीं की है. वहीं जिला एमडीएम प्रभारी वरीय उप समाहर्ता कुंदन कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें