प्रतिनिधि , मुंगेरसंस्कार भारती मुंगेर इकाई के कार्यकर्ताओं की एक बैठक गुरुवार को हुई. जिसमें आगामी 14 दिसंबर को बबुआघाट पर गंगा दिवस कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया. कार्यक्रम के प्रथम चरण मे सफाई अभियान चलाया जायेगा. जबकि दूसरे चरण में रंगोली बनाओं-गंगा घाट सजाओ प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. प्रतियोगिता तीन ग्रुप में आयोजित की जायेगी. जिसमें कक्षा 1 से 5 तक के छात्र-छात्रा के वर्ग को गंगा नाम दिया गया है. जिसमें शामिल बच्चे किसी भी विषय पर रंगोली बना सकते हैं. दूसरे ग्रुप का नाम यमुना रखा गया है जिसमें 6-8 वर्ग के बच्चे भाग लेंगे और पर्व त्योहार विषय पर रंगोली बनायेंगे. तीसरे गु्रप का नाम सरस्वती रखा गया. जिसमें कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राएं शामिल होगी और उन्हें पर्यावरण सुरक्षा पर रंगोली बनाना है. एक घंटे के इस प्रतियोगिता के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित की जायेगी. संस्था के अध्यक्ष निर्मल कुमार जालान ने कार्यक्रम की सफलता एवं मां गंगा की सफाई के कार्यक्रम से संबंधित जागरूकता को बढ़ाने में आगे आने की अपील की. मंत्री संजय कुमार पोद्दार ने बताया कि इस एक दिवसीय कार्यक्रम के लिए सुदेश कुमार को संयोजक बनाया गया है. जबकि इस टीम में निर्मल जालान, अखिलेश्वर प्रसाद गुप्ता, कौशल पाठक, पंकज रंजन, शंकर मेहता, संजय केशरी, चंदन कुमार, रोबिन केशरी मौजूद थे.
रंगोली बनाओ-गंगा घाट सजाओ प्रतियोगिता का होगा आयोजन
प्रतिनिधि , मुंगेरसंस्कार भारती मुंगेर इकाई के कार्यकर्ताओं की एक बैठक गुरुवार को हुई. जिसमें आगामी 14 दिसंबर को बबुआघाट पर गंगा दिवस कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया. कार्यक्रम के प्रथम चरण मे सफाई अभियान चलाया जायेगा. जबकि दूसरे चरण में रंगोली बनाओं-गंगा घाट सजाओ प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. प्रतियोगिता तीन ग्रुप में आयोजित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement