फोटो संख्या : 11फोटो कैप्सन : बंद पड़ा एटीएम प्रतिनिधि , मुंगेर उपभोक्ताओं के परेशानियों को दूर करने के लिए विभिन्न बैंकों द्वारा एटीएम की व्यवस्था की गयी है. लेकिन एटीएम की जो सुविधा होनी चाहिए वह तो दूर की बात दिन में भी एटीएम बंद ही नजर आते हैं. जिसके कारण उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. शहर के बीचो-बीच एसबीआइ बाजार ब्रांच में के बाहर एटीएम की व्यवस्था की गयी है जो पिछले चार दिनों से बंद है. जिसके कारण उपभोक्ताओं को खासे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बाजार के बीचो-बीच रहने के कारण व्यवसायियों के लिए यह एटीएम लाइफ लाइन है. लेकिन एटीएम बंद रहने से लोगों को बैरंग लौटना पड़ रहा है. एटीएम किस कारण से बंद है यह बताने के लिए बैंक के अधिकारी तैयार नहीं हैं. बुधवार को जब बाजार ब्रांच के शाखा प्रबंधक मनोज कुमार से एटीएम बंद रहने का कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इसे मेन ब्रांच द्वारा देखा जाता है वहीं के अधिकारी बता सकेंगे कि किस कारण से एटीएम बंद है और कब चालू हो पायेगा. वहीं जब मेन ब्रांच के मुख्य प्रबंधक पवन कुमार से इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उसे तो बाजार ब्रांच द्वारा ही देखा जाता है. उससे पूछते हैं कि किस कारण से एटीएम बंद है. कुल मिला कर उपभोक्ताओं को सुविधा नहीं मिल रही.
चार दिनों से बंद है बाजार ब्रांच का एटीएम
फोटो संख्या : 11फोटो कैप्सन : बंद पड़ा एटीएम प्रतिनिधि , मुंगेर उपभोक्ताओं के परेशानियों को दूर करने के लिए विभिन्न बैंकों द्वारा एटीएम की व्यवस्था की गयी है. लेकिन एटीएम की जो सुविधा होनी चाहिए वह तो दूर की बात दिन में भी एटीएम बंद ही नजर आते हैं. जिसके कारण उपभोक्ताओं को परेशानियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement