जमालपुर : जमालपुर और आसपास के क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति में जहां सुधार हुआ है. वहीं विभाग द्वारा राजस्व वसूली को लेकर प्रयास भी तेज कर दिया गया है. इस संबंध में रविवार को कार्यकारी अधीक्षण विद्युत अभियंता अरविंद कुमार सिंह ने भी विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल कार्यालय जमालपुर का निरीक्षण किया था.
उन्हीं के दिशा-निर्देश के आलोक में जमालपुर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के लगभग एक सौ बकायेदार उपभोक्ताओं की विद्युत संबंध विच्छेद कर दिया गया. सहायक विद्युत अभियंता ने अविनाश आनंद ने बताया कि वैसे उपभोक्ता जिनके यहां एक महीने का भी विद्युत विपत्र बकाया होगा उनकी आपूर्ति बंद कर दी जायेगी.
इसके साथ ही उपभोक्ताओं के कनेक्शन और उसके लोड की भी जांच की जायेगी तथा दोषी पाये जाने पर विभागीय कार्रवाई भी की जायेगी. उन्होंने बताया कि चालू महीने में 2 करोड़ 20 लाख रुपये की वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.