36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईसाइयों ने मनाया ख्रीस्त राजा का त्योहार

जमालपुर : लौह नगरी जमालपुर में ईसाई धर्मावलंबियों ने रविवार को ख्रीस्त राजा का समारोह मनाया. इस्ट कॉलोनी स्थित कैथोलिक चर्च में पारंपरिक पूजन पद्धति के अनुसार 34 वें अंतिम सप्ताह के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मिस्सा समारोह जमालपुर मिशन के पल्ली पुरोहित फादर नंदु ने संपन्न कराया. मिस्सा में फादर जोमाकिंम […]

जमालपुर : लौह नगरी जमालपुर में ईसाई धर्मावलंबियों ने रविवार को ख्रीस्त राजा का समारोह मनाया. इस्ट कॉलोनी स्थित कैथोलिक चर्च में पारंपरिक पूजन पद्धति के अनुसार 34 वें अंतिम सप्ताह के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मिस्सा समारोह जमालपुर मिशन के पल्ली पुरोहित फादर नंदु ने संपन्न कराया. मिस्सा में फादर जोमाकिंम ठाकुर ने ख्रीस्त के गुणों का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु ज्योति हैं और हमें भी लोगों के बीच अपने बात-विचार, रहन-सहन कार्यों द्वारा उन गुणों को ज्योतिर्मय करना चाहिए. मिस्सा के तुरंत बाद ख्रीस्त राजा की यात्रा चर्च से निकल कर क्लब रोड, अलबर्ट रोड होते हुए नेट्रोडम स्कूल में अंतिम आशीष द्वारा संपन्न हुआ. इस यात्रा में सारे भक्तगण जलती हुई मोमबत्ती लेकर कतारबद्ध होकर पूरी भक्ति से ख्रीस्त राजा के साथ आगे बढ़ रहे थे. नेट्रोडेम के हॉल को रंग-बिरंगे झालरों एवं बल्वों द्वारा सजाया गया था. समारोह में बसौनी के फादर अंशेलम, दूरदराज के अन्य फादर, जमालपुर एवं अन्य स्थानों से आये ईसाई धर्मावलंबी, नेट्रोडेम एवं मदर टेरेसा के सिस्टरगण एवं मार्या भवन के नवशिष्या सहित लगभग पांच सौ लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें