फोटो संख्या : 29फोटो कैप्सन : अनशन पर बैठे कपिलदेव प्रतिनिधि, जमालपुरअपने चार सूत्री मांगों के समर्थन में सामाजिक कार्यकर्ता कपिलदेव मंडल का आमरण अनशन गुरुद्वारा चौक जमालपुर पर बुधवार को पांचवें दिन भी जारी रहा. जमालपुर शहर में शुद्ध पेयजल, शौचालय सहित नगर परिषद की प्रत्येक गतिविधियों की निगरानी विभाग से जांच को लेकर वह गत शनिवार से आमरण अनशन पर हैं.अपनी मांगों को लेकर उन्होंने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अनुमंडल अधिकारी सहित जिले व राज्य के प्रशासनिक पदाधिकारियों को पूर्व में सूचना दे रखी है. किंतु अबतक न तो कोई कार्रवाई की गई और न ही प्रशासन के किसी प्रतिनिधि ने उनसे आकर अबतक भेंट की है. इस बीच कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा उन्हें लिखित जानकारी उपलब्ध करायी गई है कि लगभग 29 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से शहर को पेयजल आपूर्ति का कार्य 2015 तक आरंभ हो पायेगा. परंतु ऐसा कुछ संभव नहीं दिखता. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती है तब तक वे अपना अनशन जारी रखेंगे.
5 वें दिन भी जारी रहा आमरण अनशन
फोटो संख्या : 29फोटो कैप्सन : अनशन पर बैठे कपिलदेव प्रतिनिधि, जमालपुरअपने चार सूत्री मांगों के समर्थन में सामाजिक कार्यकर्ता कपिलदेव मंडल का आमरण अनशन गुरुद्वारा चौक जमालपुर पर बुधवार को पांचवें दिन भी जारी रहा. जमालपुर शहर में शुद्ध पेयजल, शौचालय सहित नगर परिषद की प्रत्येक गतिविधियों की निगरानी विभाग से जांच को लेकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement