23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो चालकों ने किया थाना का घेराव

फोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : थाना का घेराव करते ऑटो चालक व परिजन प्रतिनिधि , जमालपुर नंदलालपुर निवासी योगेंद्र साह की हत्या के मामले में पुलिस द्वारा रविवार से तीन व्यक्तियों को हिरासत में रखने के विरोध में ऑटो चालकों ने मंगलवार को थाना का घेराव किया. लगभग दो दर्जन से अधिक ऑटो चालकों […]

फोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : थाना का घेराव करते ऑटो चालक व परिजन प्रतिनिधि , जमालपुर नंदलालपुर निवासी योगेंद्र साह की हत्या के मामले में पुलिस द्वारा रविवार से तीन व्यक्तियों को हिरासत में रखने के विरोध में ऑटो चालकों ने मंगलवार को थाना का घेराव किया. लगभग दो दर्जन से अधिक ऑटो चालकों ने कहा कि अबतक इन लोगों को थाना में रोके रखना नियम के विरुद्ध है. इनके साथ हिरासत में लिये गये ऑटो चालक कमेला रोड निवासी मो. मंसूर एवं खलासी सद्दाम के कुछ परिजन भी शामिल थे. ऑटो चालकों व परिजनों ने बताया कि इस संबंध में पुलिस अधिकारी द्वारा कोई सटीक जानकारी नहीं दी जा रही है. योगेंद्र साह हत्याकांड में न तो ऑटो मालिक और न ही ऑटो चालक या खलासी की गलती है. ऐसे में उन्हें अनावश्यक रूप से रोके रखा गया है. मौके पर मनोज चौरसिया, संतोष कुमार साह, मो. शाह आलम, मो. जलालउद्दीन, जीतेंद्र कुमार, कन्हैया कुमार तथा मो. पिंटू शामिल थे. उन्होंने थानाध्यक्ष से इस संबंध में मिल कर गुहार भी लगायी. थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि वरीय अधिकारियों द्वारा हिरासत में लिये गये लोगों से पूछताछ किया जाना है. उल्लेखनीय है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के योगेंद्र साह को अपराधियों ने रविवार को दिनदहाड़े मुंगेर-जमालपुर मार्ग पर दौलतपुर कब्रिस्तान के निकट ऑटो पर गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद ऑटो चालक व खलासी घटनास्थल से फरार हो गये थे. जिसे बाद में पुलिस द्वारा दिलावरपुर निवासी ऑटो मालिक रवींद्र कुमार सहित हिरासत में लिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें