प्रतिनिधि , जमालपुर श्री गुरुसिंह सभा गुरुद्वारा जमालपुर में सिखों के गुरु श्री गुरुनानक देव जी महाराज का 545 वां प्रकाशोत्सव रविवार को श्रद्धा व उल्लासपूर्वक मनाया गया. जमालपुर के लगभग तमाम सिख परिवार इसमें शामिल हुए. जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह एवं एसडीओ डॉ कुंदन कुमार विशेष रुप से उपस्थित थे. डीएम ने कहा कि गुरुनानक देव महान संत थे. उन्होंने गुरुनानक देव के सर्व-धर्म-समभाव तथा मानवीय एकता के सिद्धांत की चर्चा की. एसडीओ ने गुरुनानक देव को विश्व धर्म का प्रवर्तक बताते हुए उनके मानव प्रेम तथा सतनाम साधना की चर्चा की. साहित्यकार प्रो. ओमप्रकाश प्रियंवद ने कहा कि गुरुनानक देव की वाणी ईश्वरीय एकता के सिद्धांत पर आधारित मानवीय एकता का सुंदर मंदिर है. वे सामाजिक व धार्मिक चिंतक थे. पटना साहिब के हजुरी रागी जत्था के सरदार जोगेंदर सिंह एवं सरदार दलजीत सिंह ने कार्यक्रम प्रस्तुत किये. इस बीच पूरा पंडाल ” नानक नाम जहाज है चढ़े से उतरे पार, बोले सो निहाल, सतश्री अकाल ” जयघोष से गुंजायमान होता रहा. गगनजीत कौर ने गुरुनानक अमृत वचन प्रस्तुत किया. संचालन कर रहे सरदार करतार सिंह ग्रंथी, सरदार अयोध्या सिंह, सरदार लाभ सिंह तथा मुंगेर के सरदार महेंद्र सिंह ने अरदास संपन्न कराया. सुलेखा रमैया व उपेंद्र ने भजन प्रस्तुत किया. सरदार बलविंदर सिंह आहुवालिया, सरदार शरणजीत सिंह, सरदार अवतार सिंह, सरदार कुलदीप सिंह, सरदार हरभजन सिंह, कमलजीत कौर और रमेश सिंह का सक्रिय योगदान रहा.
श्री गुरुनानक देव का प्रकाशोत्सव मना
प्रतिनिधि , जमालपुर श्री गुरुसिंह सभा गुरुद्वारा जमालपुर में सिखों के गुरु श्री गुरुनानक देव जी महाराज का 545 वां प्रकाशोत्सव रविवार को श्रद्धा व उल्लासपूर्वक मनाया गया. जमालपुर के लगभग तमाम सिख परिवार इसमें शामिल हुए. जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह एवं एसडीओ डॉ कुंदन कुमार विशेष रुप से उपस्थित थे. डीएम ने कहा कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement