23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता में अर्थव हाउस प्रथम

फोटो संख्या : 14फोटो कैप्शन : वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता प्रतिनिधि , हवेली खड़गपुर सुभाष चंद्र साहा डीएवी पब्लिक स्कूल का वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता शनिवार को विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया़ जिसका उद्घाटन टेटियाबंबर प्रखंड के बीइओ शिव प्रसाद सिंह ने किया़ जबकि मुख्य अतिथि सीडीपीओ रूपम रानी व विशिष्ट अतिथि पूर्व प्राचार्य प्रो रामचरित्र […]

फोटो संख्या : 14फोटो कैप्शन : वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता प्रतिनिधि , हवेली खड़गपुर सुभाष चंद्र साहा डीएवी पब्लिक स्कूल का वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता शनिवार को विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया़ जिसका उद्घाटन टेटियाबंबर प्रखंड के बीइओ शिव प्रसाद सिंह ने किया़ जबकि मुख्य अतिथि सीडीपीओ रूपम रानी व विशिष्ट अतिथि पूर्व प्राचार्य प्रो रामचरित्र प्रसाद सिंह, प्रो उमेश कुंवर उग्र व समाजसेवी रेखा सिंह चौहान थे़ प्रतियोगिता के चार सदन क्रमश: अर्थव हाउस ने प्रथम, ऋग हाउस द्वितीय व यर्जु हाउस ने तीसरा स्थान प्राप्त किया़ साम हाउस को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया़ प्रतियोगिता में टॉफी रेस, सिंग लेग रेस, फिडिंग लड्डू, सैक रेस व स्पून रेस में बच्चे-बच्चियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. विद्यालय के छात्र अमरजीत और रामनिरंजन द्वारा मार्शल आर्ट का प्रदर्शन किया गया़ वहीं टाफी रेस में अभिमन्यु ने प्रथम, प्राची ने दूसरा स्थान पाया़ सिंगल लेग रेस में विजय कुमार बसकी ने पहला, रौनक भारती ने दूसरा व राहुल राज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया़ फिडिंग रेस में मिली आनंद प्रथम, श्रुति कुमारी द्वितीय व रूचि कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया़ सेक रेस में अरविन्द मूर्म प्रथम, विवेक सुमन ने द्वितीय व अभिनव कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया़ स्पून रेस में काजल कुमारी प्रथम, अमृता कुमारी द्वितीय व सृष्टि ने तीसरा स्थान प्राप्त किया़ मौके पर स्मृति सिन्हा, रूबी सिन्हा, कमलेश पांडेय, दीपक पांडेय, रविकर यादव, बी़के़ बैजयन्ति, रीना कुमारी, अंशुमन सिंह, संजीव कुमार, जयंत यादव, एस़एम शर्मा, निर्मल परमार, धनंजय शर्मा, मोहित कुमार सिंह मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें