17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिविर लगाकर पेंशन का होगा भुगतान

धरहरा. जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में सभी पेंशन योजना के लाभार्थियों को धरहरा प्रखंड के पंचायतों में शिविर लगा कर पेंशन योजना की राशि वितरित की जायेगी. प्रखंड विकास पदाधिकारी सूरज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पेंशन योजना की राशि वितरित करने के लिए पंचायत एवं प्रखंड के कर्मी को लगाया […]

धरहरा. जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में सभी पेंशन योजना के लाभार्थियों को धरहरा प्रखंड के पंचायतों में शिविर लगा कर पेंशन योजना की राशि वितरित की जायेगी. प्रखंड विकास पदाधिकारी सूरज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पेंशन योजना की राशि वितरित करने के लिए पंचायत एवं प्रखंड के कर्मी को लगाया गया है. जिसके तहत नक्सल प्रभावित माताडीह एवं सारोबाग पंचायत में 17 नवंबर, ईटवा एवं महगामा में 18 नवंबर, महरना एवं अमारी पंचायत में 19 नवंबर, बाहाचौकी एवं आजिमगंज पंचायत में 20 नवंबर, बंगलवा एवं औड़ाबगीचा पंचायत में 21 नवंबर, शिवकुंड एवं हेमजापुर पंचायत में 22 नवंबर एवं धरहरा दक्षिणी पंचायत में 24 नवंबर को शिविर लगाकर सभी लाभुकों को पेंशन का भुगतान किया जायेगा. अध्यक्षों को नहीं मिला पैक्स का प्रभार धरहरा. प्रखंड के छह पंचायतों में चुनाव संपन्न हो जाने के बावजूद भी नवनिर्वाचित अध्यक्षों को पैक्स का प्रभार नहीं मिला है. पैक्स अध्यक्ष शब्बीर गांधी ने बताया कि धरहरा प्रखंड के छह पंचायत में चुनाव संपन्न होने के बाद चार नये पैक्स अध्यक्ष ने जीत दर्ज किया. लेकिन पूर्व के अध्यक्ष प्रभार देने में आनाकानी कर रहे हैं. इस संबंध में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी पुरुषोत्तम कुमार धीरज ने बताया कि हर हाल में पूर्व अध्यक्ष को नवनिर्वाचित अध्यक्ष के हाथ में पद का प्रभार देना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें