फोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : संबोधित करते जिलाधिकारी प्रतिनिधि : मुंगेर ————-बुधवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग की मासिक समीक्षा बैठक हुई. जिसमें जिला आपूर्ति पदाधिकारी अखिलेश झा, एसडीओ व प्रखंडों के एमओ मौजूद थे. जिला पदाधिकारी ने सभी एमओ को निर्देश दिया कि वे सुनिश्चत करें कि किसी भी स्थिति में जनवितरण विक्रेता द्वारा लाभुक से निर्धारित दर से अधिक राशि की वसूली नहीं की जाय. साथ ही खाद्यान्न व किरासन तेल मात्रा और वजन के अनुरूप लाभुकों को उपलब्ध कराया जाय. अगर जांच के दौरान कोई भी डीलर गलत करते पाये जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. शहरी क्षेत्र से मिली शिकायतों पर डीएम ने सदर एमओ को फटकार लगाया और डीएसओ को निर्देश दिया कि वे दुकानों का औचक निरीक्षण करें. राज्य खाद्य निगम के पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि एसएफसी के गोदाम से खाद्यान्न का उठाव कर सभी डीलरों के लिए डोर डिलेवरी करायी जा रही है. राज्य सरकार से खाद्यान्न तोलने वाले 20 मशीन भी प्राप्त हुए हैं. जिसमें 5 मशीन खड़गपुर अनुमंडल, 5 तारापुर अनुमंडल एवं 10 मशीन सफियासराय को दी गयी है. इससे अब डीलर को कम तौल की शिकायत नहीं होगी. डीएसओ ने का कि वैसे कार्डधारी जो वास्तव में खाद्य सुरक्षा के पात्र नहीं है और उन्हें कार्ड मिला हुआ है वे प्रखंड में वापस कर दें.
BREAKING NEWS
19. निर्धारित दर से अधिक राशि लेने पर नपेंगे डीलर
फोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : संबोधित करते जिलाधिकारी प्रतिनिधि : मुंगेर ————-बुधवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग की मासिक समीक्षा बैठक हुई. जिसमें जिला आपूर्ति पदाधिकारी अखिलेश झा, एसडीओ व प्रखंडों के एमओ मौजूद थे. जिला पदाधिकारी ने सभी एमओ को निर्देश दिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement