फोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : मंचासीन जदयू नेता प्रतिनिधि, मुंगेर जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला कार्यकारिणी की बैठक बुधवार को उपेंद्र ट्रेनिंग स्कूल में हुई. उसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संतोष सहनी ने की. मुख्य अतिथि के रुप में प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सीताराम दुखारी एवं जिलाध्यक्ष जियाउर रहमान मौजूद थे. बैठक में आगामी 19 नवंबर को संपर्क यात्रा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुंगेर आगमन को लेकर चर्चा हुई और विशेष रणनीति बनायी गयी. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार के प्रति अतिपिछड़ा समाज उनके द्वारा किये गये कार्यों के लिए सदा ऋणी रहेंगे. आज उन्हीं का देन है कि हमारे समाज के लोग विभिन्न महत्वपूर्ण पदों को सुशोभित कर रहे हैं. संपर्क यात्रा के दिन सभा में अतिपिछड़ा समाज की अधिक से अधिक भागीदारी रहेंगी. संतोष सहनी ने कहा कि जिले में अतिपिछड़ा की आबादी काफी है. यात्रा में अतिपिछड़ा समाज की भागीदारी अधिक से अधिक हो इसके लिए प्रखंडों में युद्ध स्तर पर जन संपर्क अभियान चलाया जा रहा है. ताकि संपर्क यात्रा को ऐतिहासिक बनाया जा सके.मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण चंद्रवंशी, पूर्व जिलाध्यक्ष बटेश्वर प्रसाद सिंह, विरंजन मंडल, प्रदेश संगठन सचिव देवेंद्र प्रसाद, प्रदेश सचिव बबन सिंह, ज्ञानचंद्र पटेल, रविंद्र कुमार रवि, हेमंत कुमार, पंकज तांती, राजीव रंजन, सत्यजीत प्रतिभा सिंह, सुरेश सहनी सहित अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
संपर्क यात्रा की सफलता को लेकर जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक
फोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : मंचासीन जदयू नेता प्रतिनिधि, मुंगेर जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला कार्यकारिणी की बैठक बुधवार को उपेंद्र ट्रेनिंग स्कूल में हुई. उसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संतोष सहनी ने की. मुख्य अतिथि के रुप में प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सीताराम दुखारी एवं जिलाध्यक्ष जियाउर रहमान मौजूद थे. बैठक में आगामी 19 नवंबर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement