फोटो संख्या : 1 (फाइल फोटो) फोटो कैप्सन : डॉ श्रीकृष्ण सिंह प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर खड़गपुर विधानसभा क्षेत्र से जीत कर बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री बनने वाले डॉ श्रीकृष्ण सिंह आज खड़गपुर से विस्मृत होते जा रहे हैं. आजादी के बाद से अबतक न तो उस महापुरुष के नाम पर खड़गपुर में कोई संस्थान खोले गये और न ही उनका आदमकद प्रतिमा ही लगा है, जबकि खड़गपुर के कन-कन में श्री बाबू की यादें समाहित है. बिहार केसरी डॉ श्रीकृष्ण सिंह की जयंती व पुण्यतिथि पर भी खड़गपुर के राजनीतिक व सामाजिक संगठन द्वारा कोई श्रद्धांजलि सभा तक नहीं होती, जबकि वे खड़गपुर के प्रथम विधायक रहे. हाल यह है कि आज खड़गपुर विधानसभा संसदीय व्यवस्था के मानचित्र से ही हट गया है. खड़गपुर में उनके योगदान की बात की जाय तो उनके ही प्रयास से पटना के सदाकत आश्रम के बाद 1921 में खड़गपुर में ही दूसरे नेशनल स्कूल की स्थापना की गयी थी. उन्होंने खड़गपुर झील का जीर्णोद्धार कराया था तथा किसान से पानी के बदले कर नहीं लेने की व्यवस्था कायम की थी. उसी समय से खड़गपुर को धान का कटोरा कहा जाने लगा और यह क्षेत्र धान की फसल के लिए उपयोगी बन गया. कालांतर में खड़गपुर को भले ही प्रखंड से अनुमंडल का दर्जा मिल गया किंतु आज भी खड़गपुर मुख्यालय अनुमंडल स्तरीय नहीं बन पाया है. यहां अनुमंडल स्तर पर न तो न्यायिक दंडाधिकारी पदस्थापित किये गये और न ही खड़गपुर में आजतक अनुमंडलीय अस्पताल बन पाया.
BREAKING NEWS
खड़गपुर से विस्मृत हो रहे डॉ श्रीकृष्ण सिंह
फोटो संख्या : 1 (फाइल फोटो) फोटो कैप्सन : डॉ श्रीकृष्ण सिंह प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर खड़गपुर विधानसभा क्षेत्र से जीत कर बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री बनने वाले डॉ श्रीकृष्ण सिंह आज खड़गपुर से विस्मृत होते जा रहे हैं. आजादी के बाद से अबतक न तो उस महापुरुष के नाम पर खड़गपुर में कोई संस्थान खोले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement