मुंगेर : दिशा विहार और कासा के तत्वावधान में गुरुवार को शहीद स्मारक भवन में किसानों के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया. इसमें किसानों को जैविक खेती का मॉडल तैयार करने पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया. कार्यशाला का उद्घाटन आत्मा मुंगेर के अवनी भूषण, दिशा विहार के सचिव अभय कुमार अकेला, डॉ निकिता जायसवाल ने संयुक्त रूप से किया. इस शिविर में सदर प्रखंड के 10 गांवों के किसानों ने भाग लिया.
Advertisement
जैविक खेती का मॉडल तैयार करने को दिया गया प्रशिक्षण
मुंगेर : दिशा विहार और कासा के तत्वावधान में गुरुवार को शहीद स्मारक भवन में किसानों के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया. इसमें किसानों को जैविक खेती का मॉडल तैयार करने पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया. कार्यशाला का उद्घाटन आत्मा मुंगेर के अवनी भूषण, दिशा विहार के सचिव अभय कुमार अकेला, डॉ […]
अभय कुमार अकेला ने बताया कि नयी तकनीकों के मशीनों के प्रयोग द्वारा उर्वरकों व कीटनाशकों के बढ़ते उपयोग तथा सिंचाई की प्रणालियों के अधिक प्रयोग के माध्यम से खाद्यान्न व रेशों का उत्पादन कई गुणा बढ़ गया है, लेकिन इन तकनीकों में कुछ हानिकारक परिणाम भी हुए हैं.
भूमि की ऊपरी परत के स्तर में गिरावट व भूमिगत जल प्रदूषण के कारण कुछ गंभीर सामाजिक व पर्यावरण संबंधी समस्या पैदा हो गयी है. आधुनिक कृषि की विधियों का नकारात्मक परिणाम देख अब जैविक कृषि की मांग उठ रही है.
निकिता जायसवाल ने कहा कि जैविक उत्पादन की विधियों में विभिन्न प्रकार की पद्धतियां शामिल हैं. इसकी योजना के स्तर पर यह जरूरी कि हम स्थानीय भौगोलिक, स्थलाकृति और प्रकृति, स्थानीय मौसम, स्थानीय निवेश तथा किसानों के लक्ष्यों को अपने ध्यान में रखें. जैविक कृषि के लिए उपयुक्त विधियों का चयन करने में किसान अपनी बुद्धिमत्ता का उपयोग करे. अवनी भूषण ने कहा कि हमारे देश में यह कृषि की एक पुरानी प्रथा है.
एक ही खेत में एक ही समय में दो या दो से अधिक प्रकार के पौधों की किस्में उगायी जाती है. किसी कारण से एक किस्म की फसल ठीक ढंग से तैयार नहीं हो पाती तो दूसरी किस्म की फसल संपूर्ण विफलता के जोखिम को बचा लेती है. मौके पर पप्पु कुमार, कार्तिक कुमार, सोनी कुमारी, कुंदन कुमार, ललिता कुमारी, सोनल, सृष्टि, राजीव कमल आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement