24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर मंडल कारा में खुला सुधा डेयरी काउंटर

मुंगेर : जेल में बंद कैदियों की सेहत को लेकर चिंतित सरकार ने जेल के अंदर ही पौष्टिक आहार देने का निर्णय लिया है. इसी के तहत कारा एवं सुधार विभाग के निर्देश पर मुंगेर जेल में गुरुवार को सुधा डेयरी ने अपना काउंटर खोला है. इसमें कैदियों के लिए सुधा डेयरी द्वारा दूध, दही, […]

मुंगेर : जेल में बंद कैदियों की सेहत को लेकर चिंतित सरकार ने जेल के अंदर ही पौष्टिक आहार देने का निर्णय लिया है. इसी के तहत कारा एवं सुधार विभाग के निर्देश पर मुंगेर जेल में गुरुवार को सुधा डेयरी ने अपना काउंटर खोला है. इसमें कैदियों के लिए सुधा डेयरी द्वारा दूध, दही, लस्सी, पेड़ा, मलाई व अन्य प्रोडेक्टर रखा गया है, लेकिन यह कैदियों को मुफ्त में नहीं बल्कि राशि भुगतान करने के बाद ही मिलेगा. अब कैदी अपनी सेहत का विशेष ख्याल इन पौष्टिक आहार के माध्यम से रख सकते हैं.

साल का दूसरा दिन मुंगेर मंडल कारा में सुधा डेयरी का शुभारंभ किया गया. इसका उद‍्घाटन जेल अधीक्षक जलज कुमार, प्रोवेसनर ऑफिसर ब्रजेश सिंह एवं कारा चिकित्सक डॉ शैलेंद्र कुमार ने किया.
बताया जाता है कि 2017 में ही जेलों में कैदियों के लिए दूध, दही, घी की आपूर्ति जेल के अंदर में ही सुनिश्चित कराने के लिए सरकार ने सुधा डेयरी से जेलों में काउंटर खोलने का समझौता किया था. बताया जाता है कि सुधा डेयरी के कर्मी ही काउंटर पर बैठेंगे, जो सुधा प्रोडक्ट को कैदियों को बेचेंगे. सुधा प्रोडक्ट में यहां दूध, दही, घी, पेड़ा, राबड़ी, लस्सी सहित अन्य सामग्री रखी जायेगी, जिसकी खरीद करने पर कैदियों को राशि का भुगतान करना होगा.
जेल प्रशासन कैदियों के नाम खोलेगा खाता: बताया जाता है कि जेल में बंद कैदी वर्तमान में अपने पास मात्र पांच सौ रुपया रख सकते हैं. पैसा रहने के बावजूद कैदियों को अपनी सेहत के लिए दूध, घी, दही नहीं मिल पाता था, क्योंकि बाहर से खरीद कर मंगाने की कोई व्यवस्था नहीं थी.
अब सुधा डेयरी का काउंटर खुलने से पौष्टिक आहार खा कर कैदी अपनी सेहत बना सकते हैं. अक्सर यह देखा जाता है कि कैदियों के परिजन घर से दूध-दही व अन्य पौष्टिक आहार लेकर कैदियों को मुलाकात के समय प्रदान करते हैं. लेकिन अब कैदियों के परिजनों को इसके लिए झोला ढोने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि जेल प्रशासन ने बेहतर व्यवस्था की है.
इसके तहत जेल में बंद कैदियों का मुंगेर जेल में ही खाता खोला जायेगा. कैदियों के परिजन उस खाते में अपने कैदी रिश्तेदार के नाम पैसा जमा करेंगे. पैसा जमा करने का प्राप्ति रसीद भी कैदी के परिजन को दिया जायेगा. जबकि कैदी सुधा काउंटर से जो भी प्रोडेक्ट खरीदेंगे उसका कीमत उनके खाते में जमा राशि से काट लिया जायेगा. इसके लिए हर कैदी को सामान खरीदने से पहले अपने खाते पर टोकन लेना होगा.
निर्धारित मूल्य से दस प्रतिशत अधिक होगी वसूली कैदी कल्याण कोष में जमा की जायेगी राशि
सुधा डेयरी द्वारा अपने प्रोडेक्ट पर जो मूल्य निर्धारित किया गया है. उसमें 10 प्रतिशत राशि जोड़ कर कैदियों से सामान की कीमत वसूली की जायेगी. मूल्य से 10 प्रतिशत जो राशि वसूल की जायेगा. वह राशि कैदी कल्याण कोष में जमा होगी. यह जमा राशि कैदियों व उनके परिजनों पर ही खर्च की जायेगी.
प्रतिकूल परिस्थिति में कैदियों के परिजनों को कल्याण कोष से राशि देकर मदद की जायेगी. अक्सर यह देखा जाता है कि घर का मुखिया या कमाऊ सदस्य किसी कांड में पकड़ा कर जेल चला आता है, जिसके बाद उसके घर की आर्थिक स्थिति बदहाल हो जाती है. किसी के बेटी की शादी प्रभावित होती है तो किसी के बीमार परिजन का राशि के अभाव के इलाज नहीं हो पाता है. इसीलिए मूल्य से 10 प्रतिशत राशि अधिक वसूल करने का निर्णय लिया गया है.
कहते हैं जेल अधीक्षक: जेल अधीक्षक जलज कुमार ने बताया कि विभागीय निर्देश पर सुधा डेयरी ने जेल के अंदर अपना काउंटर खोला है. इसमें बड़ा फ्रीजर व अन्य उत्पाद रखने की व्यवस्था की गयी है. इस काउंटर से कैदी अपने सेहत को ध्यान में रखते हुए दूध, दही, घी खरीद कर खा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें