28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू लदे ट्रीपर के धक्के से पिता-पुत्र जख्मी

टेटियाबंबर : गंगटा थाना क्षेत्र के गंगटा -लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग में सोमवार को सवा लाख बाबा स्थान के समीप बालू लदे ट्रीपर ने बाइक सवार को धक्का मार दिया. जिसमें मोटर साइकिल पर सवार पिता-पुत्र जख्मी हो गये. दोनों को दूसरे वाहन से चल रहे अन्य परिजनों ने इलाज के लिए संग्रामपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र […]

टेटियाबंबर : गंगटा थाना क्षेत्र के गंगटा -लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग में सोमवार को सवा लाख बाबा स्थान के समीप बालू लदे ट्रीपर ने बाइक सवार को धक्का मार दिया. जिसमें मोटर साइकिल पर सवार पिता-पुत्र जख्मी हो गये. दोनों को दूसरे वाहन से चल रहे अन्य परिजनों ने इलाज के लिए संग्रामपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है.

बताया जाता है कि संग्रामपुर थाना क्षेत्र का झुनझुनीयां गांव निवासी डिस्को तांती अपने पिता घोघल तांती के साथ एक मोटर साइकिल पर सवार होकर निजी कार्य से जमुई गया था. उसके साथ दूसरे मोटर साइकिल से अन्य परिजन भी साथ चल रहे थे.
जमुई से लौटने के क्रम में जैसे ही सावा लाख बाबा स्थान से कुछ पीछे पहुंचा कि गंगटा की ओर से आ रहे बालू लदे ट्रीपर का चालक धक्का मारते हुए भाग निकला. जिसमें दोनों पिता-पुत्र जख्मी हो गये. पीछे से साथ में चल रहे परिजनों ने दोनों को इलाज के लिए संग्रामपुर लाया. इधर सूचना मिलते ही गंगटा थाना के एसआई सत्येंद्र कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में लेकर गंगटा थाना लाया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें