मुंगेर : मुंगेर स्थापना दिवस सह मुंगेर महोत्सव के दूसरे दिन बुधवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ तो स्थानीय कलाकारों ने ही किया. किंतु स्टेज पर जैसे ही मुंबई से आये बॉलीवुड कलाकारों की इंट्री हुई कि तालियों के गड़गड़ाहट से पूरा पोलो मैदान गूंज उठा.
Advertisement
मुंगेर महोत्सव की दूसरी शाम रहा सूफियाना स्थानीय व मुंबई के कलाकारों ने बांधा समां
मुंगेर : मुंगेर स्थापना दिवस सह मुंगेर महोत्सव के दूसरे दिन बुधवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ तो स्थानीय कलाकारों ने ही किया. किंतु स्टेज पर जैसे ही मुंबई से आये बॉलीवुड कलाकारों की इंट्री हुई कि तालियों के गड़गड़ाहट से पूरा पोलो मैदान गूंज उठा. स्थानीय कलाकारों ने जहां नये-पुराने गाने तथा सूफी गीतों […]
स्थानीय कलाकारों ने जहां नये-पुराने गाने तथा सूफी गीतों से दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया. वहीं सुनील पॉल ने वर्तमान परिदृश्य, बच्चों के नटखटपन, पारिवारिक हलचल तथा यूपी-बिहार से जुड़े एक के बाद एक हास्य प्रस्तुति से दर्शकों को लोटपोट कर दिया. वहीं बीच-बीच में भावनृत्य की प्रस्तुति पर दर्शक थिरकते रहे. उद्घोषक सुधीर पांडे ने शायराना अंदाज से दर्शक श्रोताओं को बांधे रखा.
सूफी गीतों पर झूमते रहे दर्शक
दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ अंग नाट्य मंच बरियारपुर द्वारा नाटक की प्रस्तुति से की गई. जिसके बाद अंग म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों द्वारा भी फिल्मी गीत की प्रस्तुति की गई. कलाकारों ने ‘देवताओं के देव गणेश’ वंदन के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया.
इसके बाद ‘मौला मेरे मौला’ सहित कई गानों की प्रस्तुति की है. अंता हरिरेंज म्यूजिकल ग्रुप द्वारा भी एक से बढ़ कर एक सूफी संगीत की प्रस्तुति दी गई. जिसमें चेतन चौबे, गजेंद्र मिश्रा, कुमार धनंजय, आदिल खान द्वारा गायन की प्रस्तुति की गई.
वहीं तबला पर अनु मिश्रा, बैंजो पर राजू खान, ढोलक पर मृदुल मिश्रा, पैड पर अमित चक्रवर्ती संगत कर रहे थे. मौके पर डीएम राजेश मीणा, डीडीसी प्रशांत कुमार सीएच, एडीएम विद्यानंद सिंह, जिला पंचायत राज पदाधिकारी सियाराम सिंह, डीटीओ रामाशंकर, भू-अर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार, एसडीओ खगेश चंद्र झा, डीपीओ रेखा कुमारी, सामाजिक सुरक्षा निदेशक अतुल कुमारी, कौशल किशोर पाठक सहित कई गणमान्य मौजूद थे.
सुनील पॉल ने दर्शकों को खूब हंसाया
मुंगेर : जिला स्थापना दिवस सह मुंगेर महोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों के बाद हास्य कलाकार सुनील पॉल ने अपने प्रस्तुति से दर्शकों को खूब हंसाया. उन्होंने कहा कि मुंगेर की धरती ऐतिहासिक, पौराणिक और धार्मिक है.
उनका सौभाग्य है कि आज वह मुंगेर की धरती पर आकर मुंगेर के लाल बन गये हैं. उन्होंने कहा कि मां से कहूंगा कि मेरा सपना पूरा हुआ. उन्होंने नरेंद्र मोदी की आवाज में कहा कि मित्रों आज मैं मुंगेर महोत्सव में लोगों को शुभकामना देने के लिए खुद आने वाला था. किंतु किसी काम के वजह से नहीं आ पाया. मित्रों अगली बार मुंगेर महोत्सव में जरूर आऊंगा और मुंगेर के तमाम भाइयों-बहनों को अपनी तरफ से एक पार्टी दूंगा. उस पार्टी का नाम होगा भारतीय जनता पार्टी.
उन्होंने कई राजनीतिक नेताओं एवं अभिनेताओं के आवाज में कॉमेडी प्रस्तुत की. हास्य कलाकार सुनील पॉल ने वर्तमान परिदृश्य, बच्चों के नटखटपन, पारिवारिक हलचल तथा यूपी-बिहार से जुड़े एक के बाद एक हास्य प्रस्तुति से दर्शकों को लोटपोट कर दिया. उन्होंने अपने हास्य प्रस्तुति से सरकारी नौकरी और प्राईवेट नौकरी के बीच बेहतरी व कमियों को बखूबी प्रस्तुत किया.
इसके अलावा उन्होंने प्रेमिका को मनाने के कई हास्य तरीके बताये और विवाह से होने वाले कई फायदे व नुकसान को भी बेहद गुदगुदाते अंदाज में प्रस्तुत कर दर्शकों की तालियां खूब बटोरीं. उन्होंने शेरो-शायरी के साथ मस्ती के अलावे बिहार में शराबबंदी को अपने हास्य के माध्यम से लोगों को जागरूक किया. उन्होंने बताया कि वह पिछले एक दशक से स्टैंड अप कॉमेडी कर रहे हैं. लाफ्टर चैलेंज में भी कई बार उनकी प्रस्तुति हो चुकी है. इसके अलावा वे कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement