जमालपुर : रेल नगरी जमालपुर और आसपास के क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से धुंध छाया हुआ है. यह धुंध ठंड के कारण नहीं बल्कि वायु प्रदूषण के रूप में परिलक्षित हो रहा है. क्योंकि पिछले कई दिनों से सूर्य देवता के दर्शन नहीं हो पाने के बावजूद लोगों को ठंड का एहसास नहीं हो पा रहा है और कार्तिक महीना के मात्र 6 दिन बाकी रहने के बावजूद सर्दी दस्तक नहीं दे पाई है.
Advertisement
रेल नगरी जमालपुर और आसपास के क्षेत्रों में भी धुंध
जमालपुर : रेल नगरी जमालपुर और आसपास के क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से धुंध छाया हुआ है. यह धुंध ठंड के कारण नहीं बल्कि वायु प्रदूषण के रूप में परिलक्षित हो रहा है. क्योंकि पिछले कई दिनों से सूर्य देवता के दर्शन नहीं हो पाने के बावजूद लोगों को ठंड का एहसास नहीं हो […]
मंगलवार को कुछ ऐसा ही नजारा काली पहाड़ी स्थित रेलवे के वाटर फिल्टर से नीचे का क्षेत्र दृष्टिगोचर हो रहा था. वाटर फिल्टर से महज कुछ सौ मीटर की दूरी पर स्थित पहाड़ी स्पष्ट दिखाई नहीं पड़ रहा था और तो और फिल्टर पहाड़ के ठीक नीचे की नहर भी धुंध से ढकी हुई नजर आई. जानकार बताते हैं कि वास्तव में पिछले दिनों जमकर हुई आतिशबाजी के धुएं के साथ ही कई अन्य कारणों से ऐसी स्थिति बनी है.
इनमें मुख्य रूप से डीजल से चलने वाले पुराने वाहन, जगह-जगह बगैर अनापत्ति प्रमाण पत्र के ही चलने वाले जनरेटर सेट, ईंट भट्ठा से उत्सर्जित धुएं और खेतों में जलाने वाले पुआल के धुएं मुख्य रूप से शामिल है. वैसे यह भी कहा जाता है कि शहरी और देहाती क्षेत्र में जिस प्रकार से कचरे जलाये जाते हैं उससे उठने वाले धुएं इस प्रकार के वर्तमान में छाए हुए असामयिक धुंध का एक प्रमुख कारक हो सकता है. वैसे बताया गया कि सरकार द्वारा इस विषम परिस्थिति पर कई ठोस निर्णय लिए गए हैं.
कहते हैं राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद के पीआरओ: बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद पटना के पीआरओ विरेंद्र कुमार ने बताया कि बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम के लिए पिछले सोमवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में विशेष बैठक आहूत की गई थी. जिसमें 15 वर्ष से अधिक पुराने वाहनों पर नकेल कसने और किराेसिन मिश्रित डीजल से चलने वाले वाहनों को नियंत्रित करने का निर्देश जारी किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement