जमालपुर : मालदा रेल मंडल के जमालपुर-किऊल रेलखंड के कजरा और उरैन रेलवे स्टेशनों के बीच गुरुवार को डाउन लाइन पर 3 घंटे का ब्लॉक लिया गया. जिसके कारण डाउन गरीब रथ सहित कई अन्य ट्रेन इतनी ही देर के लिए अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर फंसी रही.
Advertisement
तीन घंटे के ब्लॉक में गरीब रथ सहित कई ट्रेनें फंसीं, रेलयात्री रहे परेशान
जमालपुर : मालदा रेल मंडल के जमालपुर-किऊल रेलखंड के कजरा और उरैन रेलवे स्टेशनों के बीच गुरुवार को डाउन लाइन पर 3 घंटे का ब्लॉक लिया गया. जिसके कारण डाउन गरीब रथ सहित कई अन्य ट्रेन इतनी ही देर के लिए अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर फंसी रही. जानकारी के अनुसार मेंटेनेंस कार्य को लेकर गुरुवार […]
जानकारी के अनुसार मेंटेनेंस कार्य को लेकर गुरुवार को उरैन और कजरा रेलवे स्टेशनों के बीच पूर्वाह्न 11:30 बजे से अपराह्न 14:30 बजे तक डाउन लाइन पर ब्लॉक लिया गया था. जिसके कारण पटना की ओर से भागलपुर की तरफ आने वाली ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ.
बताया गया कि अपने निर्धारित समय से विलंब से चल रही 22406 डाउन आनंद विहार भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस इस दौरान किऊल रेलवे स्टेशन पर 12:00 बजे से ढाई घंटा से अधिक समय के लिए रुकी रही. इतना ही नहीं गया से चलकर 12:50 बजे जमालपुर पहुंचने वाली 53404 डाउन गया-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन को सिरारी रेलवे स्टेशन पर ही रोके रखा गया. इस दौरान डाउन रूट पर यात्रा करने वाले रेल यात्री परेशान रहे.
यात्रियों की शिकायत थी कि 12368 डाउन आनंद विहार भागलपुर विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस पूर्वाह्न 10:04 बजे किऊल से रवाना हुई थी. इसके बाद डाउन रूट पर यात्रियों को लगभग 4 घंटे तक कोई ट्रेन नहीं मिली और उसके बाद किऊल की ओर से जमालपुर पहुंचने वाली पहली ट्रेन 22406 डाउन गरीब रथ एक्सप्रेस रही. सुपर फास्ट ट्रेन रहने के कारण सामान्य यात्री इस कारण काफी परेशान रहे.
डाऊन गरीबरथ एक्सप्रेस एक बार फिर रिशिड्यूल्ड: जमालपुर. आनंद विहार से चलकर भागलपुर जाने वाली 22406 डाउन गरीब रथ एक्सप्रेस का विलंब परिचालन गुरुवार को ही बना रहा. एक तो पहले से ही यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से लगभग 3:30 घंटे विलंब से चल रही थी. उस पर ब्लॉक के कारण किऊल स्टेशन पर यह घंटों खड़ी रही.
जिसके कारण यह ट्रेन अपने निर्धारित समय प्रातः 9:27 बजे से लगभग 6 घंटे अनिश्चित विलंब से चलकर दोपहर बाद 15:33 बजे जमालपुर पहुंच पाई. इस बीच यात्रियों को यहां पहले यह बताया गया कि 22405 अप गरीब रथ एक्सप्रेस भागलपुर से रीशेड्यूल्ड टाइम 15:30 बजे गंतव्य के लिए प्रस्थान करेगी. परंतु बाद में कहा जाने लगा कि अब भागलपुर से डाउन गरीब रथ संध्या 17:30 बजे प्रस्थान करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement