मुंगेर : सफियाबाद ओपी क्षेत्र के फरदा पुआरी टोला में मंगलवार की शाम नाले से कीचड़ निकालकर रखने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गया. जिसमें एक ही परिवार की 40 वर्षीय नीलम देवी, उसकी 25 वर्षीय ब्याहता बेटी पूनम देवी, 13 वर्षीय छोटी बेटी आरती कुमारी तथा पूनम देवी का पति मुन्ना मंडल गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं मारपीट में घायल नीलम देवी की बांयी कलाई टूट गयी. सभी घायलों को ग्रामीणों द्वारा इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Advertisement
नाले का कीचड़ निकालने को ले विवाद, चार घायल
मुंगेर : सफियाबाद ओपी क्षेत्र के फरदा पुआरी टोला में मंगलवार की शाम नाले से कीचड़ निकालकर रखने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गया. जिसमें एक ही परिवार की 40 वर्षीय नीलम देवी, उसकी 25 वर्षीय ब्याहता बेटी पूनम देवी, 13 वर्षीय छोटी बेटी आरती कुमारी तथा पूनम देवी का पति मुन्ना मंडल […]
घायल नीलम देवी ने बताया कि उसके घर के समीप नाले एवं वर्षा के पानी से कीचड़ हो गया था. जिसका कीचड़ निकालर वह बगल में रख दी. कीचड़ पर उसके पड़ोसी मुन्ना मंडल का पैर चला गया और वह फिसल कर गिर गया. जिसे लेकर मुन्ना मंडल तथा उसकी पत्नी राधा देवी उसे गाली देने लगे. वहीं जब इसका विरोध किया तो दोनों ने मिलकर डंडे और ईंट प्रहार कर घायल कर दिया.
इस घटना में राधा देवी का बायां हाथ टूट गया. वहीं मां को मारता देख जब उसकी ब्याहता बेटी पूनम देवी तथा छोटी बेटी आरती कुमारी उसे बचाने आयी तो मुन्ना मंडल, उसकी पत्नी राधा देवी, मां कारी देवी, भाई कुंदन कुमार तथा मुन्ना मंडल की बड़ी भाभी रिंकू देवी उनके साथ भी मारपीट की. जिसके बाद ग्रामीणों के हस्तक्षेप से मामला शांत कराया गया और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement