21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज्ञान-विज्ञान मेले में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

मुंगेर : सरस्वती शिशु मंदिर लल्लू पोखर मुंगेर में बुधवार को विद्यालय स्तरीय ज्ञान-विज्ञान मेला का आयोजन किया गया. उद्घाटन डॉ अनिल ठाकुर, विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के संरक्षक राजेद्र प्रसाद यादव, सचिव दिनेश शर्मा, कोषाध्यक्ष धनंजय राज, प्रो गौरीशंकर पांडेय, अभिभावक प्रतिनिधि बबलू व प्रधानाचार्य धर्म कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. संचालन सुभाष कुमार […]

मुंगेर : सरस्वती शिशु मंदिर लल्लू पोखर मुंगेर में बुधवार को विद्यालय स्तरीय ज्ञान-विज्ञान मेला का आयोजन किया गया. उद्घाटन डॉ अनिल ठाकुर, विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के संरक्षक राजेद्र प्रसाद यादव, सचिव दिनेश शर्मा, कोषाध्यक्ष धनंजय राज, प्रो गौरीशंकर पांडेय, अभिभावक प्रतिनिधि बबलू व प्रधानाचार्य धर्म कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. संचालन सुभाष कुमार अम्बष्ठ ने किया. प्रधानाचार्य ने अतिथियों का परिचय करा कर उन्हें सम्मानित किया. डॉ अनिल ठाकुर ने बच्चों को पौष्टिक आहार के बारे में जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि हमें अपना कार्य समय पर करना होगा, तभी हम हर क्षेत्र में बेहतर कर सकेंगे. प्रधानाचार्य ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बौद्धिक क्षमता का विकास होता है. ज्ञान-विज्ञान मेले में शिशु वर्ग गणित के लिए अभिनव अमन प्रथम, आशीष पोद्दार द्वितीय तथा अमन राज तृतीय स्थान पर रहे. बहनों में नैंसी राज प्रथम तथा नैंसी कुमारी द्वितीय स्थान पर रही. मृदा संरक्षण में आदित्य राज प्रथम, अनमोल कुमार द्वितीय तथा रीभा तृतीय स्थान पर रहीं.
स्टेट ऑफ मैटर में राघव प्रथम तथा श्वेता द्वितीय स्थान पर रहीं. नवाचारित में केशव भारद्वाज प्रथम व आदित्य राज द्वितीय रहे. आहार शृंखला में प्रेम कुमार प्रथम स्थान पर रहा. इसके अलावे नवाचारित बाल वर्ग में आंचल अंगराज प्रथम तथा बलराम द्वितीय स्थान पर रहा. एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी में शाम्भवी प्रथम, तमन्ना द्वितीय तथा समना तृतीय स्थान पर रही. इसी प्रकार कन्जर्वेशन ऑफ इनर्जी में निशा कुमारी प्रथम, प्रिंस राज द्वितीय तथा क्षितिज तृतीय स्थान पर रहा.
माहवारी विषय पर जागरूकता कार्यक्रम
मुंगेर. मवि मिर्जापुर में बुधवार को दया सोसायटी ने माहवारी विषय पर जागरूकता कार्यक्रम किया. रिसोर्स पर्सन रेणू कुमाररी ने बताया कि किशोरावस्था में माहवारी का होना स्वाभाविक व प्राकृतिक प्रक्रिया है. माहवारी होना किशोरियों के लिए गर्व की बात है, न कि शर्म की. समय पर सही जानकारी नहीं होने के कारण किशोरियों को कई दर्दनाक स्थितियों से गुजरना पड़ता है.
इसके लिए सही जानकारी जरूरी है. माहवारी के दौरान खास कर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए.इसदौरान वीडियो शो दिखाकर उक्त विषय पर प्रकाश डाला गया तथा प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया. मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक रमेशलाल शर्मा, शिक्षिका मीरा कुमारी, आशा कुमारी, सोमा यादव, अमृता कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें