27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में 31 अगस्त को मुंगेर के तीन शिक्षक होंगे सम्मानित

मुंगेर : बिहार प्रदेश प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा पटना के आईएमए भवन के एसके सिन्हा हॉल में 31 अगस्त को शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा. जिसमें मुंगेर जिले के भी तीन शिक्षकों को भी सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम की सफलता को मुंगेर शाखा की बैठक कैंप कार्यालय शास्त्रीनगर में हुई. उसकी अध्यक्षता […]

मुंगेर : बिहार प्रदेश प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा पटना के आईएमए भवन के एसके सिन्हा हॉल में 31 अगस्त को शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा. जिसमें मुंगेर जिले के भी तीन शिक्षकों को भी सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम की सफलता को मुंगेर शाखा की बैठक कैंप कार्यालय शास्त्रीनगर में हुई. उसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दीपक वैश्य ने की.

बैठक में कहा गया कि शिक्षा के क्षेत्र के साथ ही सामाजिक गतिविधि एवं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षक को पटना में सम्मानित किया जायेगा. मुंगेर के भी तीन शिक्षकों का चयन इसके लिए किया गया है.
जिसमें शहरी क्षेत्र के मध्य विद्यालय महद्दीपुर के प्रधानाध्यापक शैलेश कुमार, सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय आदर्श ग्राम टीकारामपुर के स्नातक कला शिक्षक नवनीत विमल एवं शहर के उपेंद्र ट्रेनिंग एकेडमी प्लस टू के शिक्षक अभिषेक राज शामिल है. जिसे 31 अगस्त को पटना में सम्मानित किया जायेगा. वक्ताओं ने कहा कि मुंगेर के लिए यह गौरव की बात है कि यहां के तीन शिक्षकों को सम्मानित किया जा रहा है.
इसके बाद अन्य शिक्षकों में भी शिक्षा के साथ ही अन्य समाजिक क्षेत्र में काम करने की ललक पैदा होगी. मौके पर जिला महामंत्री ज्ञान प्रकाश, परेश कुमार, अशोक कुमार सिन्हा, शोभा कुमारी, विभाष कुमार, उदय कुमार, अरूण कुमार पंडित, प्रशांत कुमार, संतोष कुमार सुमन सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें