24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनावी कार्यक्रम के दौरान 2005 में मुंगेर आयी थीं सुषमा, जिलेवासियों में शोक

मुंगेर : भारतीय राजनीति की प्रखर नेत्री सह पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन से जहां पूरा देश शोकाकुल है. वहीं मुंगेर में भी पक्ष-विपक्ष के साथ ही आम लोगों की आंखें नम है. सुषमा स्वराज अपने राजनीतिक कार्यक्रम के दौरान मुंगेर भी आयी थी. वर्ष 2005 के विधानसभा चुनाव के दौरान वे जमालपुर […]

मुंगेर : भारतीय राजनीति की प्रखर नेत्री सह पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन से जहां पूरा देश शोकाकुल है. वहीं मुंगेर में भी पक्ष-विपक्ष के साथ ही आम लोगों की आंखें नम है. सुषमा स्वराज अपने राजनीतिक कार्यक्रम के दौरान मुंगेर भी आयी थी.

वर्ष 2005 के विधानसभा चुनाव के दौरान वे जमालपुर विधानसभा क्षेत्र में तत्कालीन प्रत्याशी सह वर्तमान में राज्य के ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार के पक्ष में चुनावी सभा भी की थी. उनका व्यक्तित्व इस प्रकार लोगों को प्रभावित करता था कि हर कोई उनके कायल थे.
सुषमा स्वराज के निधन पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मंत्री शैलेश कुमार ने कहा कि उनके निधन से जहां भारतीय राजनीति में एक प्रखर नेत्री खो दी. वहीं जीवन भर उसने देश के मान-सम्मान के लिए काम किया. उन्होंने कहा कि सुषमा स्वराज भारतीय स्मिता की जीती-जागती मिसाल थी. वे सदा बड़ी बहन के रूप में उनसे मिलते रहे.
इधर उनके निधन पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रो. अजफर शमसी, पार्टी के जिलाध्यक्ष लालमोहन गुप्ता सहित अनेक लोगों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के आकस्मिक निधन पर मुंगेर जिला भाजपा द्वारा बुधवार को कोड़ा मैदान कुशवाहा मार्केट स्थित संतलाल पैलेस में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.
जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष लालमोहन गुप्ता ने की. जबकि संचालन नगर अध्यक्ष वेद प्रकाश ने किया. कार्यक्रम में सर्वप्रथम उपस्थित पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं आमजनों द्वारा सुषमा स्वराज के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया गया. जिसके बाद दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की गई. साथ ही उनके परिजनों के प्रति संवेदना भी प्रकट की गयी.
हवेली खड़गपुर प्रतिनिधि के अनुसार, भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के असामयिक निधन पर हवेली खड़गपुर प्रखंड जदयू कार्यालय में शोकसभा का आयोजन किया गया. प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र मंडल की अध्यक्षता में आयोजित शोक सभा कार्यक्रम के दौरान जदयू कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
इस दौरान जदयू नेताओं ने सुषमा स्वराज को देश की नहीं बल्कि उन्हे अंतरराष्ट्रीय नेत्री बतलाया. मौके पर दिलीप मंडल, सोनी देवी, श्रवण सिंह, हेमेंद्र मंडल, सुनील कुमार, रामानंद सिंह, अविनाश, ठाकुर मृत्युंजय सिंह, नवीन कुमार सिंह अन्य नेता मौजूद थे.
देश ने खो दिया प्रखर व विद्वान महिला नेत्री
संग्रामपुर. भारतीय राजनीति में इंदिरा गांधी के बाद दूसरी सबसे लोकप्रिय, प्रभावशाली एवं निर्भीक महिला नेत्री के रूप में परचम लहराने वाली पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के मौत की खबर से पक्ष एवं विपक्ष दोनों शोकाकुल हैं.
विपक्ष द्वारा व्यक्त शोक संवेदनाओं से यह स्पष्ट होता है कि अपने लंबे राजनीति जीवन में उन्होंने कभी भी दुर्भावनापूर्वक पक्ष या विपक्ष किसी को नीचा दिखाने का कोई कार्य कभी नहीं किया. कांग्रेस नेता सह एनआरआई राजेश मिश्रा ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए बताया कि देश ने एक प्रखर एवं विद्वान महिला नेत्री को खो दिया है.
जिसकी भरपाई मुश्किल है. भारतीय राजनीति में इनकी छवि सदैव एक बेदाग नेता के रूप में बनी रही. भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष पूनम झा ने कहा कि वह स्वयं श्रीमती स्वराज की विचारधारा से प्रभावित होकर दिल्ली प्रवास के दौरान उनसे एक मुलाकात के क्रम में उनके सुझाव पर ही भाजपा के साथ जुड़ी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें