22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नि:शुल्क कांवरिया सेवा शिविर का आयोजन

असरगंज : कच्ची कांवरिया पथ कमराय के समीप बिधान युवा कल्याण समिति शंकरपुर नवादा मुंगेर की ओर से मंगलवार को नि:शुल्क कांवरिया सेवा शिविर का आयोजन किया गया. उद‍्घाटन जदयू महिला प्रकोष्ठ की जिला महासचिव रागिनी राज ने की. स्वयं सेवकों ने चिलचिलाती धूप में कांवर यात्रा में शामिल कांवरियों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य […]

असरगंज : कच्ची कांवरिया पथ कमराय के समीप बिधान युवा कल्याण समिति शंकरपुर नवादा मुंगेर की ओर से मंगलवार को नि:शुल्क कांवरिया सेवा शिविर का आयोजन किया गया. उद‍्घाटन जदयू महिला प्रकोष्ठ की जिला महासचिव रागिनी राज ने की.

स्वयं सेवकों ने चिलचिलाती धूप में कांवर यात्रा में शामिल कांवरियों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से मुरब्बा, टॉफी, ठंडा तेल, शरबत, ठंडा पानी एवं चाय का वितरण किया. उन्होंने कहा कि सामाजिक भाव के साथ-साथ लोगों में श्रद्धा भाव का भी होना आवश्यक है. शिक्षक नेता अभिषेक राज ने कहा कि कांवरियों द्वारा कष्टकारी यात्रा में उनकी सेवा से सुकून मिलता है. मौके पर आदित्य सिंह मधुकर, मिथलेश वर्मा, विशाखा देवी, रंजू देवी, निरज कुमार, अवोश कुमार, आर्यन, हिमांशु, आशीष, गौरव सहित अन्य मौजूद थे.
पैदल चलने में असमर्थ बम ले रहे वाहनों का सहारा
खैरा मोड़ पर कांवरिया पथ के किनारे प्रशासनिक शिविर के पास करीब एक दर्जन छोटी-छोटी सवारी गाड़ियां खड़ी थी. कुछ गाड़ियों पर कांवरिया बैठे हुए थे. वहीं पर गाड़ी पर चढ़ने के लिए दो कांवरिया भी खड़े थे.
उनमें शामिल धनबाद रेलवे विभाग में कार्यरत अमरजीत यादव बम ने बताया कि वे अपने मित्र जयप्रकाश रजक के साथ सोमवार को सुल्तानगंज से जल भरकर पैदल यात्रा पर निकले हैं. लौढ़िया के समीप से ही उनके साथी जयप्रकाश बम के पैर के नस में खिंचाव आ गया है. उन्हें बहुत पीड़ा हो रही है.
वे अब आगे पैदल चलने में असमर्थ हैं. ऐसे में अब सिर्फ एक ही रास्ता है कि वे भी अपने दोस्त के साथ कांवर यात्रा को छोड़कर गाड़ी से ही देवघर पहुंचकर बाबा बैजनाथ पर जलन चढ़ाये. उन्होंने कहा कि वे पिछले 10 वर्षों से कांवर यात्रा करते आ रहे हैं. कभी ऐसी परेशानी नहीं आई थी. इस बार तेज धूप एवं वर्षा नहीं होने के कारण इस तरह की समस्या से आम कांवरयों को रूबरू होना पड़ रहा है.
डीजे की धुन पर मंजिल की ओर बढ़ रहे कांवरिया
तारापुर. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले को लेकर मंगलवार को 22वें दिन कावरियों की लम्बी कतारें एवं भोले नाथ के जयकारों की गूंज से पुरा कच्ची कावरिया पथ गूंजयमान हो रहा था.
नवयुवक कांवरिया संघ बक्सर के कावरिया सुल्तानगंज से जल भरकर तारापुर से होते हुए डीजे की धुन पर पैदल कावरियों का जत्था हर-हर महादेव के जयकारों के साथ नाचते हुए देवघर के लिए रवाना हो रहे थे. नवयुवक संघ के अध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि 13 वर्षों से हमलोगों का कावरियों का जत्था जलाभिषेक के लिए लगातार आते हैं.
कांवर यात्रा में शिव भक्त नंगे पैर रहते हैं. इसलिए बोलबम की इस यात्रा में कांवरिया की हिम्मत की भी परीक्षा होती है. ऐसी कठिन यात्रा में शिव भक्तों का डीजे के भक्ति गीत जोश बढ़ाने का काम करते हैं और कांवरिया अपनी मंजिल की ओर बढते चले जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें