मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र से पुलिस ने हथियार तस्करी के आरोप में एक दंपति को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने बुधवार को बताया कि कासिम बाजार थाना अंतर्गत विंदवारा शर्मा टोला में मंगलवार की शाम पुलिस ने छापेमारी कर अवैध हथियार की तस्करी कर रहे दीपक मंडल और उसकी पत्नी सीमा देवी को गिरफ्तार किया.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दंपति के पास से पुलिस ने एक कार्बाइन, कार्बाइन की दो मैगजीन और 7.65 मिमी के 30 कारतूस जब्त किये हैं. पुलिस ने बताया कि इस मामले में कासिम बाजार में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.