36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज के लिए ससुराल वालों ने चांदनी को पहुंचा दिया मायके

मुंगेर : सिर्फ शादी के समय ही दहेज का लेन-देन नहीं होता है. बल्कि शादी के बाद भी दहेज के लिए महिला प्रताड़ित होती रहती है. यहां तक कि घर से जबर्दस्ती निकाल दिया जाता है. ऐसा ही मामला वासुदेवपुर ओपी क्षेत्र के चंडीस्थान निषाद टोला निवासी कन्हैया सहनी की बेटी चांदनी देवी के साथ […]

मुंगेर : सिर्फ शादी के समय ही दहेज का लेन-देन नहीं होता है. बल्कि शादी के बाद भी दहेज के लिए महिला प्रताड़ित होती रहती है. यहां तक कि घर से जबर्दस्ती निकाल दिया जाता है.

ऐसा ही मामला वासुदेवपुर ओपी क्षेत्र के चंडीस्थान निषाद टोला निवासी कन्हैया सहनी की बेटी चांदनी देवी के साथ हुआ है. उसे दहेज के लिए जबर्दस्ती ससुराल वालों ने मायके पहुंचा दिया. जिसके बाद चांदनी सीधे एसपी के पास पहुंच कर ससुरालवालों पर कार्रवाई की मांग की.
चांदनी ने एसपी को दिये ज्ञापन में कहा कि 10 जुलाई 2019 को उसकी शादी बबुआघाट स्थित राधाकृष्ण प्रेमकुंज मंदिर में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टीकारामपुर निवासी पिंटू कुमार से हुआ. हमदोनों ने आपसी सहमति से प्रेम विवाह किया. नोटरी पदाधिकारी के समक्ष विवाह दस्तावेज भी बनाया गया. शादी के बाद मेरे पति मुझे अपने घर उसी दिन ले गये. जहां मैं दो दिनों तक रही.
मेरी सास, ससुर व ननद दहेज में मोटर साइकिल, एक लाख रुपया, चार भर सोने का जेवर मायके से लेकर आने को कहा. जिसके बाद दहेज के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया और दो-तीन सादे कागज पर दस्तखत करा कर मुझे मायके पहुंचा दिया. धमकी दिया कि रुपया व समान मिलेगा तभी विदा कराकर ले जायेंगे. इसलिए ससुराल वालों पर कार्रवाई करते हुए मुझे न्याय दिलायी जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें